विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वो जब खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों को परेशान कर देते हैं। 2016 एशिया कप में पांच विकेट से श्रीलंका को हरा कर भारत ने एक और जीत अपने नाम कर ली है और इसी के साथ कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैसे तो कोहली अब तक अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
Image Source: http://icc-live.s3.amazonaws.com/
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने केवल 47 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। जिसके बाद उन्हें इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में वो पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने एक महीने में पांच टी-20 खेल कर तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
आपको बता दें कि इससे पहले विराट ने सिडनी में 29 जनवरी को खेले गए मैच में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। जिसके बाद 27 फरवरी को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी विराट को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।