भारत के कई हिस्से आज गर्मी से जूझ रहें हैं और इनमे से एक है गुजरात। गुजरात के लोग बढ़ती हुई गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान हैं पर दूसरी और यह गर्मी गुजरात की सरकार को लगातार फ़ायदा कराये जा रही है। असल में इसका कारण है पाटण जिले में स्थित चारणका गांव का एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट। इस गावं में स्थित इस पॉवर प्लांट में पिछले 3 महीने में 1 लाख यूनिट बिजली पैदा की गई। 48.33 डिग्री का तापमान वर्तमान में चल रहा है जिसके कारण यहां पर बिजली का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सोलर प्लांट का उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था। यहां एक और प्लांट का कंस्ट्रक्शन अभी जारी है और इस कार्य में टोटल 24 डेवलपर्स कंपनियां सहभागी हैं। हालांकि यह प्लांट 500 मेगावाट की बिजली का उत्पादन करता है पर वर्तमान में यहां पर 1800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
इस प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए मई तथा अप्रैल के महीने बहुत ज्यादा अच्छे रहते हैं, इन महीनों में 13 घंटे रेडिशन मिलता रहता है पर अन्य महीनों में यह सिर्फ 10 घंटे ही मिलता है।
कभी बहुत पिछड़ा था यह जिला –
आपको जानकार आश्चर्य होगा की यह जिला कभी बहुत ज्यादा पिछड़ा था पर यही पिछड़ा जिला आज के समय में भारत के नक़्शे पर चमक रहा है। यह पाटण नाम का जिला गुजरात के उन स्थानों में से एक है, जहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है और बारिश तो यहां पर न के बराबर ही होती है, यही कारण है की पहले यहां के लोगों को अपना जीवन गुजारने के लिए काफी मशक्कत करनी होती थी परन्तु इस सोलर प्लांट ने यहां के जीवन को बदल कर रख दिया। आज के समय में यहां न तो बिजली की कमी है और न पानी की और यह सब संभव हुआ “एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट” के कारण।