आपने अब तक प्रेग्नेंसी की कई खबरें पढ़ीं ही होगी, पर आज हम आपको एक ऐसी घटना यहां बता रहें हैं जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहें हैं जिसको जानकर आप चकित रह जाएंगे। सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह घटना 9 मई, 2014 की है। यह घटना अमेरिका के ओहिओ शहर के एक अस्पताल में घटित हुई थी। इस अस्पताल में “साराह थिस्टलेवेट” ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और जब ये बच्चे गर्भ से बाहर आए तब सारी दुनिया में इनके फोटो छा गए।
Image Source:
साराह के गर्भ से जन्मी ये दोनों बच्ची काफी अनोखी हैं। साराह ने इन दोनों का नाम “जेना और जिलियन” रखा था। जब ये बच्ची साराह के गर्भ से बाहर आ रही थी, तब जिलियन का हाथ जेना ने पकड़ लिया था। डॉ मेलिसा मैक्सो ने इस डिलीवरी को कराया था और उन्होंने ही इस बात की पुष्टि की है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि दोनों ही बच्चियां एक ही बच्चेदानी में बड़ी हुई थी। इस प्रकार के केस 10 हजार में से सिर्फ एक ही आता है। जन्म के समय दोनों बच्चियां काफी कमजोर थी इसलिए डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को ICU में रख दिया था। इस दौरान साराह ने दोनों बच्चियों के काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किये थे। आपको बताए दें कि वर्तमान में ये दोनों बच्चियां 3 वर्ष की हो चुकी हैं और साथ में ही रहती हैं। साराह ने हाल ही में अपनी जेना और जिलियन नामक अपनी दोनों बच्चियों की तस्वीरें शेयर की हैं। साराह का कहना है कि “जेना और जिलियन दोनों ही एक जैसी शक्ल की हैं। यदि कोई शरारत करती है तब यह निश्चित करना मुश्किल हो जाता है कि शरारत किसने की है। दोनों बहनें साथ ही रहना पसंद करती हैं तथा अपने बड़े भाई से ही बहुत प्यार करती हैं।”