दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विशेष तोहफा दिया है। पीएम ने इंडियन गोल्ड कॉयन लांच किया है, जिसमे अशोक चक्र बना है। ये गोल्ड कॉयन सरकार की गैरेंटी के साथ मिलेगा।
यह सिक्के 5 और 10 ग्राम के साइज में मिलेंगे। इसके अलावा 20 ग्राम का गोल्ड कॉयन भी जल्दी बाजार में नज़र आएगा। यह सिक्के सरकारी कंपनी एमएमटीसी की खास दुकानों पर ही मिलेंगे। 5 ग्राम के कुल 15 हजार सिक्के, 10 ग्राम के 20 हजार सिक्के और 20 ग्राम के 3,750 सिक्के ही बेचे जाएंगे।
Image Source: http://img01.ibnlive.in/
प्रधानमंत्री ने गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम और गोल्ड बॉन्ड स्कीम भी लॉन्च की। गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम में बैंक आपके सोने को गलाकर उसपर आप को ब्याज भी देगा। गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सरकार के बॉन्ड खरीद सकते हैं। जिनपर मिलने वाला ब्याज सोने के भाव के आधार पर होगा।
Image Source: http://ste.india.com/
पीएम ने कुछ दिन पहले ही एफएम पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम, “मन की बात” में भारतीय सोने के सिक्कों को लांच करने की बात कही थी। तभी से सब इस सिक्के के मार्किट में आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।