क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप अभी खत्म ही हुआ था कि अब भारत में दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी का फैसला होने वाला है। ये भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि ये ‘स्ट्रॉन्ग मैन वर्ल्ड कप’ भारत में पहली बार होने जा रहा है। ये अंतरराष्ट्रीय इवेंट 9 और 10 अप्रैल को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में होगा। एक न्यूज पेपर से खास बातचीत में वर्ल्ड स्ट्रॉन्ग मैन फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक ने इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताया-
- इस इवेंट में दुनिया के सबसे ताकतवर 25 लोग हिस्सा लेंगे।
- टूर्नामेंट के अध्यक्ष मधोक ने बताया कि इसमें 7 दिलचस्प राउंड होते हैं। इस राउंड में जो सबसे कम समय में टास्क पूरा कर पाएगा वो वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।
- इससे पहले ये टूर्नामेंट यूके, यूएस और रशिया जैसे बड़े देशों में हुआ है और पहली बार भारत में होने जा रहा है।
Image Source :http://images.huffingtonpost.com/
इस प्रकार होंगे राउंड-
- मैक्सिमम कार लिफ्ट- इसमें खिलाड़ियों को 600 किलो वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी को उठाना होगा। इसके लिए इस गाड़ी के बीच में जगह बना दी गई है। इसे सिर्फ उठाना ही नहीं होगा बल्कि 25 मीटर तक गाड़ी को उठाकर चलना होगा।
- 150 किलो भारी पेड़ के तनों को उठाना- पेड़ के तने की लंबाई 12 फीट लंबी होगी और मोटाई 1 फुट चौड़ी। तने को उठाने और उठाने की पोजीशन पर खिलाड़ियों को प्वाइंट्स मिलेंगे।
- 40 मीटर की फार्मर वॉक- इस वॉक में खिलाड़ी एक रॉड की मदद से दो बॉक्स कंधे पर उठाएंगे। जिसका पूरा वजन 260 किलो होगा और इसे 40 मीटर लेकर चलना होगा।
- 10 टन का ट्रक घसीटना- इस चौथे राउंड में खिलाड़ियों को 50 मीटर तक 10 टन का ट्रक घसीटना होता है। इसमें टाइमिंग बहुत महत्व रखती है।
Image Source :http://vikingstrength.com/
- 300 किलो की टायर रेस- इस राउंड में खिलाड़ियों को 300 किलो का टायर उठाकर कंधे पर लेकर 50 मीटर दौड़ना होता है। सिर्फ इतना ही नहीं बीच में टायर को 8 बार पलटना होता है। दूरी और पलटने के बेसिस पर प्वाइंट मिलते हैं।
- ट्रक लोडिंग मेडले- इस राउंड को चार भागों में बांटा गया है। ये ट्रक 20 मीटर दूर रहेगा, ऊंचाई 5 फीट होगी और खिलाड़ी को 4 अलग-अलग चीजें ट्रक में लोड करनी होंगी। पहला 150 किलो का लकड़ी का हल, दूसरा 150 किलो का शिप एंकर, तीसरा 150 किलो का गोल चिकना पत्थर और आखिरी 100 किलों की चेन से बंधा शिप एंकर। ये चारों चीजें दौड़कर ट्रक में लोड करनी होगी। जो सबसे कम समय में लोड करेगा वो इस राउंड का विजेता होगा।
- स्टिक पुलिंग- इसमें दो खिलाड़ी पटरे के बीच बैठकर पंजों को पकड़ कर खीचेंगे, लेकिन इसमें घुटना मुड़ना नहीं चाहिए।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
मुंबई में बनेंगे इसके इक्विपमेंट्स-
- अध्यक्ष ने जानकारी दी कि “मेक इन इंडिया के तहत इस टूर्नामेंट के सारे इक्विपमेंट्स मुंबई में बनाए जाएंगे। जिसकी लागत 25 से 30 लाख आएगी।”
- इससे पहले सारे इक्विपमेंट इंग्लैंड, अमेरिका और रशिया में बनाए जाते थे।