दुनिया के सबसे बड़े मिलिट्री अवॉर्ड से नवाजा गया लुक्का

0
442

कुत्ता, जिसे इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। जिसकी वफादारी पर लोग भरोसा रख कर अपने घरों तक को छोड़कर चले जाते हैं। जिसके ऊपर फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में भी बनाई गई हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। कुत्ते वफादार होते हैं ये तो सभी अच्छे से जानते हैं, लेकिन देशभक्त भी हो सकते हैं इसका उदाहरण आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं। उससे पहले बता दें कि आज हम जिस कुत्ते के बारे में आपको बताएंगे ये कोई आम कुत्ता नहीं है।

Britain_Animal_Award__rajnisha@abpnewsImage Source :http://static.abplive.in/

इस जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाम लुक्का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 400 से भी ज्यादा लड़ाइयों में सेना का साथ दे चुका है। जिसके चलते उसे दुनिया के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है। जी हां, लुक्का को दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान यानी मिलिट्री अवॉर्ड से नवाजा गया है। अमेरिकी मरीन सेवा में ये कुत्ता अपनी सेवाएं दे रहा है। जिसके चलते इसको ये सम्मान मिला है।

Britain_Animal_Award__rajnisha@abpnews.in_6-640x400Image Source :http://static.abplive.in/

बता दें कि इस लुक्का नामक कुत्ते का एक पैर नहीं है। इसको अपना एक पैर अफगानिस्तान में हुए एक बम विस्फोट में गंवाना पड़ा था। वह वहां बम सूंघने के लिए गया था। पिछले 6 सालों में अमेरिकी सेना का ये साथ दे रहा है। इराक और अफगानिस्तान की अमेरिका के साथ हुई 400 से ज्यादा लड़ाइयों में ये सेना के साथ था। लुक्का ने लंदन के वेलिगटन बराक्स में पीपल्स डिस्पेंसरी फॉर सिक एनिमल (पीडीएसए) डिकिन मेडल को ग्रहण किया है। यह इस तरह का अवॉर्ड पाने वाला पहला मरीन कुत्ता है। इसे दुनियाभर में जानवरों को दिए जाने वाले अवॉर्डों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here