बहुत से लोग जीवन में बुरा समय आने के बाद में इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों से उपाय पूछते रहते हैं, पर असल में वे सबसे आसान उपायों को भूल जाते हैं। आज हम आपको उन सरल उपायों के बारे में ही यहां बता रहें हैं जिनके कारण आप अपने जीवन में चल रहें बुरे समय को दूर कर सकते हैं। बुरा समय हर किसी के जीवन में आता ही है और सभी लोग उससे प्रभावित होते ही हैं, पर कुछ लोग समय रहते हुए कुछ उपायों को अपना कर उसके नकारात्मक प्रभाव से बच जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरल उपाय यहां बता रहें हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
1 – घर से भगाएं कीड़े मकोड़े –
यदि आपके घर में कीड़े-मकोड़े, मक्खी, मच्छर या ऐसे ही अन्य जीव हैं तो इसका मतलब होता है कि आपका बुरा समय चल रहा है। घर की खिड़कियों पर जाली या पर्दे लगाकर अपने घर में इन जीवों को घर में आने से रोक सकते हैं तथा कॉकरोच और दीमक जैसी चीजों पर आप इनकी दवाइयों का छिड़काव कर बढ़ने से रोक सकते हैं। इस प्रकार से आपका सबसे पहला कार्य अपने घर की साफ सफाई का ही है।
Image Source:
2 – चूहें, छिपकली आदि को दूर करें –
आपको हम बता दें कि चूहें, छिपकली आदि दुर्भाग्य की निशानी होते हैं। ये जीव आपके सौभाग्य को रोकते हैं। बहुत से घरों में छुछुंदर भी निवास करने लगते हैं। ये सभी जीव आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं इसलिए आप इनका प्रवेश अपने घर में न रखें।
3 – कबाड़ आदि न रखें –
देखने में आता है कि बहुत से घरों में कबाड़ आदि पड़ा रहता है। बहुत सी ऐसी चीजें हमारे घर के स्टोर रूम में पड़ी होती हैं, जिनका कोई उपयोग ही नहीं होता है। ऐसे में आप अपने घर से इस प्रकार की सभी चीजों को बाहर निकाल दें। भारतीय ज्योतिष के अनुसार घर में कबाड़ का होना शनि की गड़बड़ी को दर्शाता है। यदि आप अपने घर के कबाड़े को निकाल देंगे, तो आपके घर पर अचानक ही खुशियां आने लगेंगी।