इस जमीन से रोज निकलता है सोना, लोग कर रहें हैं चोरी

0
365
Land produces gold everyday here and people steal it cover

आपने जमीन से खजाना निकलने वाली काफी खबरें पढ़ी या सुनी होंगी, पर आज हम आपको जिस स्थान से रूबरू करा रहें हैं, वहां से प्रतिदिन 2 किलो सोना निकलता है। जी हां, इस स्थान की खासियत यही है कि इस स्थान से प्रतिदिन 2 किलो सोना निकलता है। सोने को उगलने वाले इस स्थान पर कई लोग चोरी छिपे पहुंचते हैं।

असल में इस स्थान पर जाना गैर कानूनी है, फिर भी लोग सोने के लिए इस स्थान पर जाते हैं और इसे चोरी कर लेते हैं। आपको हम बता दें कि यह स्थान ब्राजील का क्रेपूरिजाओ गांव है। इस गांव के लोग सिर्फ सोना निकालने का कार्य करते हैं, हालांकि ये सब गैर कानूनी है, पर फिर भी काफी लोग पिछले 3-4 वर्षों से इस कार्य को कर रहें हैं।

Land produces gold everyday here and people steal itimage source:

इस स्थान पर कुछ गोल्ड माइंस है जो कि अमेजन फॉरेस्ट के आसपास के जंगलों में नदी के पास ही स्थित है। इस स्थान को मुख्य रूप से “रेन्सा” नाम से लोग जानते हैं। इस स्थान पर काफी संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं। इस जगह के लोगों का जीवन पहले मछली पकड़ने के कार्य से ही चलता था, पर इस स्थान पर सोना निकलने के बाद इस इलाके के हालात बदलते गए और यहां के लोग सोना निकालने का कार्य करते रहें।

खबर के अनुसार इस स्थान से लोग एक दिन में करीब 2 किलों सोना निकाल लेते हैं, यानि महीने में करीब 60 किलों सोना निकाल लेते हैं। इस स्थान से निकला सोना काफी अच्छी क्वालिटी का होता है। सोना निकालने वाले ये लोग अपने द्वारा निकाला सोना दलालों को बेच देते हैं। ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि अब सरकार इन लोगों को लाइसेंस देने का विचार कर रही है। सरकार इन लोगों को इस स्थान से हटाना नहीं चाहती है क्योंकि ये काफी समय से इस स्थान पर रह रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here