ऑड-ईवन की वजह से होटल्स दे रहे ये खास ऑफर्स

0
370

दिल्ली में आज 15 अप्रैल से ऑड-ईवन फिर से शुरू हो गया है। पहली बार ऑड-ईवन के शुरू होने से प्रदूषण और ट्रैफिक पर काफी प्रभाव पड़ा था, इसलिए इसको फिर से दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है। आम जनता की ओर देखें तो एक बड़ी संख्या में लोग इस स्कीम से काफी खुश हैं पर जहां तक बात रेस्टोरेंट मालिकों की है तो उन्हें यह स्कीम घाटे का सौदा लग रही है। जिसको देखते हुए उन्होंने कुछ ऑफर्स शुरू किये हैं।

रेस्टोरेंट मालिकों की मानें तो पिछली बार ऑड-ईवन स्कीम की लांचिंग के बाद उनके व्यवसाय में 20 से 25 पर्सेंट की कमी आई थी क्योंकि जिसके पास ऑड तारीख वाले दिन ऑड नंबर और ईवन तारीख के दिन ईवन नंबर की गाड़ी नहीं होती थी वह उस दिन हमारे होटल में आ नहीं पाते थे। अपनी ऐसी ही परिशानियों को दूर करने के लिए कई होटल मालिक अब कई प्रकार के नए ऑफर्स लेकर आये हैं, जिनके चलते ग्राहकों को भी सहूलियत होगी साथ ही होटल्स का बिजनेस भी ग्रोथ करेगा। आइये जानते है इन होटल्स और इनके ऑफर्स के बारे में।

1- लाइट्स कैमरा एक्शन बार –

315298681Image Source :http://s3.scoopwhoop.com/

यदि इस बार में ईवन डे पर ऑड ड्रिंक्स का ऑर्डर देते हैं तो ये लोग उसमें कुछ और फ्री ड्रिंक्स मिला कर उसको ईवन बना देते हैं। इस प्रकार से आपको ज्यादा ड्रिंक्स मिलेंगे और ऑड दिनों में इसका उल्टा होगा।

2- हॉटमेस किचन एंड बार –

img_20160313_183842579Image Source :https://chashmishreviews.files.wordpress.com/

यदि यहां पर आप कैब से आते हैं तो आपकी कैब का 15 प्रतिशत बिल यह बार ही देता है। इसके लिए आपको बस कैब का बिल दिखाना पड़ता है।

3- इम्पर्फेक्टो –

3ed1bImage Source :http://imperfecto.in/

यहां पर यदि आप ऑड दिन में 2 बियर ऑर्डर करते हैं तो आपको 1 बियर फ्री मिलती है। यदि आप ईवन डे को 2 बियर का ऑर्डर करते हैं तो आपको यहां 2 और बियर फ्री में मिलती है।

4- इनफॉर्मल-

574081-informalImage Source :http://image6.buzzintown.com/

 

यहां पर आप चाय नाश्ते या लंच के लिए जाते हैं तो यह सब आपको मिलेगा सिर्फ 99 रूपए में।

5- द ग्रोघेाद –

30aaacd6de855659f87ed46f2901f3f8Image Source :http://images.kooves.com/

यहां पर आपको फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक्स पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here