हरियाणा में एक बार फिर किल-दिल!

-

आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसने एक बार फिर से समाज को झकझोंर कर रख दिया है। यह एक ऐसी खबर है जो सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश से जुड़ी है। एक ऐसी खबर जिसने फिर से समाज का असली चेहरा सामने ला दिया है। वो है ऑनर किलिंग, आज हम आपको फिर से ऑनर किलिंग की एक काली तस्वीर से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जिसमें लड़की के परिजनों ने दी प्यार करने की सजा और एक बार फिर से प्यार को जुर्म समझने वाले समाज के ठेकेदारों पर उठने लगे सवाल।

hfhfhImage Source :http://spiderimg.amarujala.com/

कहने को तो प्यार एक खुशनुमा एहसास होता है। प्यार के लिए प्रेमी जोड़े हर हद तक जाने को तैयार रहते हैं, लेकिन इस युग में भी समाज के कुछ ठेकेदार प्यार को पाप समझते हैं। वह अपनी झूठी शान के लिए प्यार के परिंदों के पर काटने से भी गुरेज नहीं करते। हरियाणा शुरू से ही प्रेमी जोड़ों के खिलाफ रहा है। यहां के कुछ खाप और समुदाय प्यार की हत्या करने के लिए अपनों की बलि चढ़ाने से भी नहीं चूकते। इस बार भी मामला हरियाणा के जींद जिले से जुड़ा हुआ है। जींद के राजगढ़ डोभी गांव में समाज के सामने अपनी इज्जत और सम्मान के लिए एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई है। खबर है कि दोनों को लड़की के परिवार वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। जिसके बाद उन्होंने दोनों को मार डाला। वहीं पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने शवों को बरामद कर उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए। वहीं पुलिस ने लड़की के पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

जींद के एसपी अभिषेक जोरवाल के मुताबिक उन्हें गांव में एक युवक, युवती की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी, जो कि एक दूसरे के पड़ोसी भी थे। उन्होंने जांच के बाद लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिय़ा है। साथ ही लड़के पिता, चाचा सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज कर उनमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया है। खबरों के मुताबिक मृतक युवक, युवती एक ही बिरादरी के थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग बता रही है।

2692Image Source :https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

बता दें कि हरियाणा में ऑनर किलिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी सोनीपत में एक बक्से में प्रेमी जोड़े का शव नग्न अवस्था में मिला था। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, और यूपी में ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसने खाप पंचायतों और समाज की काली सच्चाई को कटघरे में खड़ा किया है। खाप पंचायतों के नियमों के मुताबिक एक ही गांव और समुदाय में शादी करने की अनुमति नहीं है। जिसे लेकर कई बार बहस भी हुई है। आपने ऑनर किलिंग पर बनी कई फिल्में भी देखी होंगी, लेकिन इसके बावजूद खाप पंचायतें हमेशा से तुगलकी फरमान जारी करती आई हैं। जिसके नाम पर प्रेमी जोड़ों को मौत की नींद सुला दिया जाता है। धर्म और जाति के नाम पर खूनी तांडव किया जाता है और उस पर सफाई दी जाती है कि एक जाति के थे या अलग धर्म के थे, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या किसी को प्यार करने से पहले उसकी धर्म और जाति देखकर प्यार किया जाए।

भारतीय हिंदू विवाह एक्ट के मुताबिक बालिग लड़की और लड़के को अपनी इच्छा से शादी करनी का कानूनी अधिकार है तो फिर क्यों सामज के ठेकेदार अपनी झूठी शान के लिए प्यार करने वालों के साथ हैवानों जैसा सुलूक करते हैं।

IN10_SUPREME_COURT_545998fImage Source :http://www.thehindu.com/

ऑनर किलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख

सुप्रीम कोर्ट ने ऑनर किलिंग पर साल 2011 में सख्त रुख अपनाते हुए ऐसी हत्याओं को राष्ट्र पर कलंक बताया था। कोर्ट ने इसके अपराधी को मौत की सजा दिए जाने की बात कही थी। कोर्ट ने कहा था कि यह दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है और इसका अपराधी मौत की सजा के लायक है। कोर्ट ने यहां तक कहा था कि ऑनर किलिंग की योजना बनाने वालों को मालूम होना चाहिए कि फांसी का तख्ता उनका इंतजार कर रहा है।

आंकड़ों का हॉरर!

हरियाणा में अक्सर ऑनर किलिंग के मामले सुर्खियों में रहते हैं। खाप पंचायतों के तालिबानी फरमानों के आगे प्रेमी जोड़ों को अक्सर मौत के घाट उतार दिया जाता है। राष्ट्रीय अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक देश में होने वाली कुल मौतों की तीसरी सबसे बड़ी वजह ऑनर किलिंग है। जबकि, हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक बालिग युवक-युवती को आपस में शादी करने का कानून अधिकार हासिल है। इसके बावजूद प्रेमी जोड़ों को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है और सम्मान की चाहत में अपने ही खून का खून कर दिया जाता है। भारत में जो कुल हत्याएं होती हैं उनमें करीब 7.8 फीसदी ऑनर किलिंग है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments