सर्दियों में पालक का सूप पीना आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें पौष्टिक तत्वों की भरमार होती है। आप चाहें तो इसे दिन में भी ले सकते हैं, क्योंकि रात का खाना लाइट होना चाहिए। इससे आपके शरीर को जरूरी ऊर्जा भी मिलेगी और आपका पेट भी भर जाएगा।
Image Source:https://i.ytimg.com/
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 – 2
समय : सिर्फ 20 मिनट
मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
2 कप पालक कटी हुई
1/4 कप प्याज कटा हुआ
लहसुन की 2 से 3 कलियां बारीक कटीं
एक बड़ा चम्मच बेसन
1/4 चम्मच जीरा पाउडर
एक तेज पत्ता
2 कप पानी
स्वादानुसार काली मिर्च (पिसी हुई)
स्वादानुसार नमक
एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल या मक्खनRecipe Garnish
ताजा क्रीम और पिसी काली मिर्च से पालक सूप को गार्निश करें।
विधि
– एक पैन में तेल या मक्खन गर्म करें और इसमें तेज पत्ता डालकर फ्राई करें, फिर बारीक कटे लहसुन डालकर हल्के ब्राउन होने तक भूनें।
– इसके बाद पैन में प्याज डालकर मध्यम आंच पर नर्म होने तक फ्राई करें।
– अब प्याज में कटी पालक, काली मिर्च और नमक मिलाकर एक बड़े चम्मच से चलाएं।
– पालक में बेसन डालकर मिक्स करें और उसके बाद पैन में पानी डालकर पालक को बड़े चम्मच से अच्छी तरह चलाएं। धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट पालक में उबाल आने तक पकाएं.
– इसके बाद पालक में जीरा पाउडर डालकर मिक्स करें और गैस बंद करके पालक के मिक्सचर को ठंडा कर लें।
Image Source:http://s.iamafoodblog.com/
– मिक्सचर गुनगुना हो जाए तो उसमें से तेज पत्ता निकाल दें और हैंड ब्लेंडर से या मिक्सर में मिश्रण डालकर पीस लें।
– सूप गाढ़ा लग रहा हो तो उसमें थोड़ा और पानी मिलाकर चलाएं।
– सूप को गर्म करने के लिए एक बार फिर गैस पर रखकर 2 से 3 मिनट तक मध्यम आंच पर गर्म कर लें।
– फिर गर्मागर्म हेल्दी और टेस्टी पालक सूप एंजॉय करें।