कई बीबियों के लिए हो रहा क़ुरान का गलत इस्तेमाल- H.C गुजरात

0
545

गुरूवार को गुजरात के हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा की मुस्लिम लोग कई पत्नियां रखने के लिए क़ुरान का गलत इस्तेमाल कर रहे है। हाईकोर्ट ने कहा की आज सबके लिए समान कानून होना चाहिए और इस प्रकार के नियम हटाये जाने चाहिए जो संविधान की गरिमा को खराब करते है।

याचिकाकर्ता ने FIR को बताया गैरकानूनी —

कोर्ट में दायर की गई याचिका को भी अब्बास ने मुस्लिम पर्सनल लॉ हवाला देकर गलत बता दिया उसने कहा की इस्लामिक नियमों के अनुसार उसको 4 शादियां करने का अधिकार है । इस पर कोर्ट ने कहा की क़ुरान का यह वक्तव्य एक खास मकसद और परिस्थिति के लिहाज़ से है और उसकी वेजह भी साफ़ है लकिन वर्तमान समय में लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here