वैसे तो सरकार अपनी बहुत सी योजनाएं समय-समय पर लोगों के लाभ के लिए चलाती ही रहती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि ऐसी ही एक योजना के तहत सरकार आपको मुफ्त जगह दे रही हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो कि सरकार ने हाल ही में शुरू की है। देखा जाए तो अपने देश के लोगों में एक खासियत यह भी है कि “मुफ्त” का नाम सुनकर वह आनंदित हो उठते हैं और इसके लिए चाहें कितने का ही फार्म भरने पड़ें वह पीछे नहीं हटते। खैर, हम आपको सबसे पहले यह बता दें कि यह जमीन भारत की सरकार नहीं, बल्कि “रूस” की सरकार दे रही है। असल रूस में काफी जमीन खाली भी पड़ी है, इसलिए राष्ट्रपति पुतिन ने यह फैसला किया है कि एक हेक्टेयर जमीन वह रूस के प्रत्येक नागरिक को देंगे।
Image Source:
इस योजना के अनुसार एक हेक्टेयर जमीन मुफ्त में रूस के प्रत्येक व्यक्ति को मिल तो जाएगी, पर वह अगले 5 वर्षों तक न तो इसको बेच सकता है और न ही किराए पर दे सकता है। 5 वर्ष पूरे होने पर इस जमीन का मिलिकाना हक उस व्यक्ति का पूरी तरह से हो जाएगा जिसको सरकार ने यह जमीन दी है। इस योजना का एक नियम यह भी है कि जमीन मालिक को 3 वर्ष तक सरकार को यह बताना पड़ेगा कि वह जमीन का उपयोग आखिर किस तरह से कर रहा है। इस योजना में मुफ्त जमीन मिलने पर भी लोगों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है और महज 93 हजार लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराएं हैं। जिनमें से मात्र 20 हजार लोगों को जमीन मिली है। अब जरा विचार कीजिये की ऐसी कोई योजना यदि भारत की केंद्र सरकार चला दे, तब क्या रूस जैसी स्थिति रहेगी। भारत के लोग जब मुफ्त जिओ सिम के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगा सकते हैं, तब वह जमीन के लिए क्या कुछ न कर गुजरेंगे।