दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने के लिए अब सरकार लाई है यह Anti-Smog तोप

0
416
Government got anti-smog cannon to get rid of Delhi's pollution cover

 

कुछ दिन पहले दिल्ली में फैली smog को तो आपने देखा ही होंगा, इसके कारण लोगों अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी, पर अब इसका समाधान करने के लिए एक विशेष तोप का उपयोग होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस विशेष तोप का नाम “Anti-Smog तोप” है। अब दिल्ली सरकार इसके सहारे यहां के प्रदुषण पर नियंत्रण पाने की कोशिश करेगी। प्रदुषण में आई कमी को मापने के लिए दिल्ली के आनंद विहार में एक मॉनिटरिंग स्टेशन भी खोला गया, जहां से प्रदुषण में आई कमी को देखा जा सकता है।

Government got anti-smog cannon to get rid of Delhi's pollutionimage source:

बीते सोमवार को आनंद विहार ISBT पर इस तोप का ट्रायल भी किया गया था। आपको हम बता दें कि इस तोप के पास रखें एक टैंक में पानी भरा होता है और यह तोप Exhaust Fan के द्वारा उस पानी को हवा में छोड़ती है। इस प्रकार से यह पानी Micro Droplets के रूप में आ जाता है। ऐसा होने पर महीन पानी की ये बूंदें PM2.5 से PM10 के आकार के कणों के साथ चिपक जाती हैं और पानी के ये कण नीचे की और गिर जाते हैं। कंस्ट्रक्शन आदि के काम से बनने वाले इन कणों को भी यह Fog Cannon नीचे बैठा देती है। ऐसे मामलों में ये तोप 95 प्रतिशत सही साबित पाई गई है।

आपको बता दें कि इस मशीन का निर्माण Cloud Tech कंपनी ने किया है। इसके निदेशक विमल सैनी ने कहा कि “इस मशीन का उपयोग थर्मल पॉवर प्लांट्स या सीमेंट प्लांट में किया जाता है। “दिल्ली सरकार इस मशीन का उपयोग दिन भर करेगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा मंत्री इमरान हुसैन के सामने इसका टेस्ट किया गया था। अब देखना यह है कि यह मशीन दिल्ली के प्रदुषण को कम करने में कितनी उपयोगी साबित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here