टॉफी और चॉकलेट से ज्यादा खिलौने व दरी खाना पंसद है इस बच्ची को

0
484

हम सभी ने बच्चों को अभी तक चॉकलेट या टॉफी या फिर उनकी मनपंसद की चीज को खाने के लिए उन्हें जिद करते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहें हैं जो न सिर्फ सोफा, खिलौने और दरी खाती है, बल्कि वो इन्हें खाने के लिए जिद भी करती है। चलिए जानते है कि यह बच्ची ऐसी चीजें खाने की शौकीन कैसी बनी।

girl-likes-to-eat-toys1
Image Source:

इस बच्ची का नाम चारलोट कुक हैं। छह साल की यह बच्ची जब एक साल की थी तभी से इसे इन चीजों को खाने की आदत हो गई थी। दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्ची को पिका नाम की दुर्लभ बीमारी है। बताया जाता है कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को खाने के ज्यादा ऐसी चीजों को खाने का मन करता है जो खाने के लिए नहीं बनाई गई है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज मिट्टी, कच्चे चावल, सोफा, चादर और चूना खाने की जिद करता है।

चारलोट की मां बताती है कि उन्हांने अपनी बच्ची को यह सब चीजों को खाते हुए तब देखा था जब वह एक वर्ष की थी। इसके बाद में उन्होंने चारलोट के विषय में डॉक्टर से संपर्क किया तो सभी जांच के बाद पता चला कि चारलोट को पिका नामक बीमारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here