पिछले कई दिनों से यह बात चल रही है कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 100 रूपए और जैसे बड़े नोट को भी सिक्के में परिवर्तित करने जा रही है और इसके अलावा 150 रूपए का हालांकि कोई नोट नहीं है पर इस बार 150 रूपए का भी सिक्के के रूप में चलन शुरू होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि 150 रूपए का भी सिक्का निकालने की फिराक में है आरबीआई। आज के समय में सोशल मीडिया पर भी 100 तथा 150 रूपए के सिक्के की तस्वीरें वायरल हो रही है पर यह अभी तक नहीं पता चल सका है की ये तस्वीरें सही हैं या गलत, फिलहाल वर्तमान समय में 10 रूपए का सिक्का ही हमारी करेंसी में सबसे बड़ा है।
Image Source:
20 रूपए का सिक्का तथा एक रूपए का नोट –
इसके साथ ही कुछ लोगों में यह भी चर्चा चल रही है कि RBI जल्द ही 20 रूपए का सिक्का भी जारी करेगा और साथ ही 1 रूपए वाला नोट भी। इन सभी सिक्को और नोटों की तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी चलन में है, जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि 1 रूपए का नोट सरकार ने पीछे बनाना बंद कर दिया था इसके पीछे वजह यह थी की एक रूपए के नोट के प्रोडक्शन में कोस्ट 1 रूपए से ज्यादा पड़ती थी। खैर देखने वाली बात यह है कि यह सिक्के बाजार में आते हैं या नहीं।