ये था दुनिया का सबसे बड़ा और पहला कैमरा, देखें तस्वीरें

0
1546

पिछले समय की अपेक्षा आज का समय किसी भी व्यक्ति के लिए काफी आसान है क्योंकि फ्रीज, कूलर, टीवी, मोबाइल आदि अविष्कारों ने आज के लोगों का जीवन काफी हद तक बदल दिया है और उनके जीवन जीने का तरीका भी। देखा जाए तो आविष्कार तो बहुत से हुए हैं जिनकी गिनती नहीं की जा सकती है पर आज हम आपको एक अलग ही आविष्कार के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो की अपने शुरूआती समय से आजतक लगातार चलता आ रहा है। इस आविष्कार का नाम है कैमरा। आप शायद दुनिया के सबसे पहले कैमरे के बारे में नहीं जानते होंगे यह कैमरा दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा था। आइये जानते हैं इस कैमरे के बारे में।

world first camera1Image Source:

दुनिया के सबसे बड़े कैमरे का निर्माण जॉर्ज लारेंस नामक व्यक्ति ने सन 1900 में किया था। ऑल्टन रेलवे की सबसे बड़ी रेल की तस्वीर खींचने के लिए यह कैमरा बनाया गया था, इस कैमरे को उठाने के लिए 15 लोगों की जरुरत पड़ी थी और इसको चलाने के लिए भी 15 लोगों की आवश्यकता पड़ी थी। इसके फोटो का साइज़ 8×4.5 फीट था। इस कैमरे की कीमत उस समय 5,000 डॉलर थी जो की उस समय के हिसाब से लाखों रूपए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here