अपनी शक्तियों से मौत की दहलीज पर खड़े लोगों को पहचान जाती है यह बिल्ली

0
442

अक्सर आपने अपने घर के बड़े बुजुर्गों से यह कहते सुना होगा कि जानवरों का सिक्स सेंस आदमियों की तुलना में काफी मजबूत होता है। इसलिए इने आने वाली आपदाओं का पहले ही आभास हो जाता है और लोगों को वो आने वाली घटना के बारें में सचेत भी करते है। भले ही हम उनके भाव को ना समझ सके। ऐसी ही सिक्स सेंस अमेरिका के एक जानवर में देखने को मिला है। आज यह जानवर सबके बीच का चहेता बना हुआ है, यह जानवर कुत्ता नहीं बल्कि एक बिल्ली है, जिसे आस्पताल में रहने वाले मरीजों की मौत के करीब होने का अंदाजा उसे पहले ही लग जाता है और ऐसा होने पर वह उनके करीब जाकर बैठ जाती है।

cat near death 1Image Source:

अमेरिका के वर्जिनिया अस्पताल में रहने वाली बिल्ली जिसे लोग टॉम के नाम से जानते है। आज वहां के अस्पताल की जान बन चुकी है अस्पताल में रहने वाले कर्मचारियों का मानना है कि टॉम का सिक्स सेंस काफी मजबूत है। उसे आने वाली विपदाओं के साथ मौत का आभास तुरंत ही हो जाता है। जिसकी मौत जिसके करीब होती है वो उस मरने वाले मरीज को पहचान कर आखिरी पल के कुछ घंटे उनके पास पंहुचकर बिताती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here