गैस गीजर ले सकता है आपकी जान!

-

सर्दियों का मौसम है तो जाहिर सी बात है कि लोग ठंडे पानी से नहायेंगे नहीं। इसलिए वह पानी को गरम करने के लिए गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह कितने खतरनाक होते हैं। यह आपकी जिंदगी तक ले सकते हैं। इसके इस्तेमाल से इंसान के दिल और दिमाग को ऑक्सीजन तक नहीं मिल पाती है। जिससे व्यक्ति की मौत तक भी हो सकती है।

ज्यादातर देखा गया है कि गीजर बंद बाथरूम में लगे होते हैं। ऐसे में इनके बर्नर्स से पैदा होने वाली आग के कारण ऑक्सीजन की काफी ज्यादा मात्रा में खपत होती है। साथ ही कार्बन डाई ऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है। जिससे इंसान कोमा तक में जा सकता है। कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के बारे में अगर आपने सुना है तो आपको पता होगा कि यह बहुत ज्यादा जहरीली, गंधहीन और रंगहीन गैस होती है। जो जहां ताजी हवा आने-जाने का प्रबंध ना हो वहां पर होती है। वैसे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह गैस इतनी जहरीली होती है कि यह इंसान के खून के अंदर पहुंचने वाली ऑक्सीजन की क्षमता को कम कर देती है। जिसके प्रभाव से इंसान का दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है। वहीं, छाती में दर्द, घबराहट होना, ब्लड प्रेशर कम होना, सांस उखड़ना, उल्टी, थकावट, धुंधला दिखना, कमजोरी, सिर दर्द, चक्कर आना आदि लक्षण पैदा होने लगते हैं। जिसके कारण कभी-कभी इंसान मौत के मुंह में भी चला जाता है।

 1Image Source: http://www.ndm-heatexchangers.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments