जैसा की आप जानते ही है कि दुनिया में कई बार इस प्रकार के कुछ कार्य होते ही रहते हैं जिनको देख या सुनकर आम व्यक्ति को आश्चर्य होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही कार्य के बारे में बता रहें हैं जिसको जानकार आप आश्चर्य से भर उठेंगे। असल में यह कार्य एक बाज से जुड़ा हुआ है और कार्य यह है की यह बाज आपकी बियर की डिलीवरी करेगा, अब ये तो जाहिर सी बात है कि बाज आपकी बियर की डिलीवरी आकाश में उड़ कर ही करेगा। सोचने वाली बात ये है कि क्या एक बाज कभी किसी भी चीज की डिलीवरी कर सकता है और क्या एक बाज कभी डिलीवरी बॉय के कार्य के लिए सही साबित हो सकता है? ये कुछ बातें है जो किसी भी व्यक्ति को हैरानी में डाल देती हैं।
क्या है मामला –
Image Source :http://images.livehindustan.com/
असल में कनाडा की एक बियर बनने वाली कंपनी ” फिलिप्स ब्रुइंग एंड माल्टिंग कंपनी” ने अपनी बियर का प्रचार करने के लिए यह तरीका निकाल है, कंपनी के अनुसार उनकी बियर को यूज करने वाले किसी एक भाग्यशाली विजेता को कंपनी की और से बाज बियर की डिलीवरी करेगा। इस कार्य के लिए कंपनी ने एक बाज़ को भी नियुक्त किया है जिसका नाम “हरक्यूलिस” है। कंपनी ने अपने इस नए कैम्पेन का नाम “बियर फ्रॉम अ बर्ड” रख गया है और इसके विजेता को “हरक्यूलिस” नाम का यह बाज, कंपनी का नया प्रोडक्ट “पिल्सनर बियर” की एक कैन डिलीवरी करेगा।
Image Source :https://upload.wikimedia.org/
माट फिलिप्स, जो की कंपनी के संस्थापक हैं ने कहा है कि “यह अमेजन की ड्रोन आपूर्ति का जवाब है”, दूसरी और संचालन प्रबंधक रॉबिन रैक्लिफ ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि “कंपनी लोगों को इन पक्षियों के नजदीक लाना चाहती है और इन्हें अपने प्राकृतिक पर्यावास में संरक्षित करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहती है।” जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें की कंपनी का यह प्रचार करने का स्थान पहले बैंकूर नामक स्थान पर था पर किसी कारणवश इसको वहां से चेंज करके यह प्रोग्राम एक अभयारण्य में करने का फैसला लिया गया है ताकि बाज एवं अन्य सम्बंधित लोगों को कोई परेशानी न हो। फिलहाल इस योजना को शुरू होने के लिए मंत्रालय से अनुमति मिलना जरुरी है।