इस होनहार बच्चे की पहरेदारी करते हैं नाग

0
467

कहते है सांपों से ना तो दोस्ती अच्छी, ना ही दुश्मनी.. क्योंकि इनके मुंह से हमेशा जहर ही निकलता है, पर एक बच्चे के साथ रहने वाले उसके दोस्त इंसान नहीं बल्कि जहरीले सांप ही है, जिसका काटा पानी के लिए भी तरस जाता है। ये सांप इस बच्चे की पहरेदारी बड़ी ही ईमानदारी से करते आए है। बताया जाता है कि यूपी के जिला बस्ती में रहने वाला एक बच्चा जो पढ़ाई में काफी होशियार है, इसकी पढ़ाई में कोई किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी ना करें, इसके लिए बच्चे के आस-पास जहरीले सांप हमेशा ही मौजूद रहते हैं। यह बच्चे के साथ हर पल साये की तरह रहकर उसकी रक्षा करते है।

snakes-are-the-friend1Image Source:

दरअसल, कक्षा सातवीं में पढ़ने वाला यह बच्चा जिसका नाम शाहेब आलम है उसे पढ़ने का काफी शौक है। पढ़ाई में काफी होशियार होने के कारण वो हमेशा अव्वल दर्जे में पास होता है। जिसका पूरा श्रेय इन सांपों को जाता है क्योंकि ये जहरीले सांप बच्चे के इस शौक को बखूबी समझते हैं, अपने दोस्त की पढ़ाई के प्रति इस लगन और मेहनत को देखकर वो हमेशा इसकी पढ़ाई के समय उसका साथ भी देते नजर आते हैं। उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी ना हो इसके लिए वो उसकी चारपाई के आसपास ऊपर नीचे चारों ओर फैलकर अपनी दोस्ती का सही परिचय देते है। नागों की भंयकर फुंकार के सामने कोई भी उस बच्चे के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पाता। जब शाहेब आलम अपनी पढ़ाई पूरी कर लेता है, तब वह नागों को अपने पास से हटने के लिए कह देता है, जिसके बाद वो सभी नाग वहां से हट जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here