ये देश आपके लिए है बेहद खतरनाक

0
443

आज के वर्तमान समय में देखा जाए तो बहुत से देश ऐसे हैं जो की अपनी राजनीतिक उठा-पटक से त्रस्त हो चुके हैं तो कई ऐसे देश हैं जो की आतंकवाद से जूझ रहें हैं जैसे की यमन और सीरिया जैसे देश आज भी सिविल वार को झेल रहें हैं तो दूसरी और ईराक, लीबिया और अफगानिस्तान जैसे देश आज भी आतंकवाद से लड़ रहें हैं। बहुत देशों ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के देशों में जाने को मना किया हुआ है इसलिए यदि आपका कोई बेहद जरूरी काम है तो भी आपका यहां पर जाना खतरे से खाली नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशो के बारे में बता रहें हैं जहां पर जाना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरे से खाली नहीं है।

1- नॉर्थ कोरिया-

travel-3_1463316119Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

इस देश में किसी भी विदेशी के आजादी पर कड़ी पाबंदी है, यहां पर विदेशी लोगो पर नज़र रखी जाती है और फोटो खींचने से लेकर अकेले घूमने तक आपको किसी प्रकार की आजादी नहीं है।

2- सीरिया –

travel-4_1463316119Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

पिछले 5 साल से लगातार सीरिया सिविल वार से जूझ रहा है और अब ISIS के आने के बाद से यहां पर खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।

3- यमन-

travel-5_1463316119Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यहां पर काफी समय से राजनीतिक अस्थिरता का दौर है और आतंकवादियों तथा विद्रोहियों की वजह से सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है।

4- लीबिया –

travel-6_1463316119Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

इस देश में विद्रोहियों की वजह से यहां की स्थिति बहुत ज्यादा ख़राब है जिसकी वजह से यहां पर जाना सुरक्षा की द्रष्टि से सही नहीं है। ऐसे कई देशो में जानें के लिए अन्य देशों ने मना किया हुआ है।

5- अल्जीरिया-

travel-7_1463316120Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

यहां पर कई बार विदेशी लोगों के साथ मे किडनैपिंग और क़त्ल के मामले सामने आये है और बहुत सी आतंकी रिपोर्ट्स समय समय पर आती रहती है।

6- अफगानिस्तान-

travel-8_1463316120Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

इस देश का ज्यादातर हिस्सा वारजोन में आता है और यहां पर अधिकतर विदेशी लोग आतंकी लोगो के निशाने पर रहते हैं, कई बार विदेशी लोगों के साथ किडनैपिंग और क़त्ल की घटनाएं घट चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here