पूरे मन से मनाएं रूठे प्यार

0
396

पार्टनर या जीवन साथी जो हमारे हर सुख दुख का हिस्सा होता है जिससे हम हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करते हैं। लेकिन जहां प्यार है। वहीं तकरार है जो दो लोगो में होना स्वभाविक है, पर इस तकरार को और ज्यादा आगे न बढ़ने दें। नहीं तो ये तकरार दोनों के प्यार में दूरियां बढ़ाने वाली साबित हो सकती हैं। इसलिये एक छोटी सी पहल से ही दूरियों को नजदीकियों में बदला जा सकता है। अगर कोशिश न कि जाए तो रिश्तो में दरार पड़ने लगती है। कभी-कभी प्यार के दो बोल ही काफी होते है जिससे आपके बीच प्यार और भी गहरा हो जाएगा । इसलिए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे तरीके जिससे आप झट से अपने रूठे हुये साथी को मना लेंगे…

मीठा-मीठा सॉरी बोलें- ज्यादातर देखा जाये तो लड़को की बजाए लड़कियां जल्दी नाराज़ हो जाती हैं। थोड़ी सी गलत बात पर घंटो रूठी रहती हैं। इसेलिये ज़रूरी है कि अपने प्यार को बचाने के लिये आप अपने से पहल करे और बात को ज्यादा ना बढ़ाएं। प्यार भरा सॉरी कहें। लड़कियां जितनी गर्म होती हैं उतनी ही नर्म भी होती है, प्यार से मनाने पर जल्दी ही पिघल भी जाती हैं।

SorryImage Source: http://www.marryinaweek.com/

तारीफ करें- गुस्सा हुए साथी को मनाने के लिए थोड़ी सी प्यार भरी तारीफ ही काफी है अगर आप अपने साथी की तारीफ करते हैं। तो वो जितनी भी रूठी होंगी मान जाएंगी इसलिये आप अपने साथी की तारीफ ज़रूर करें, इससे एक दूसरे के बीच नजदीकियां और बढ़ती हैं।
डेट पर ले जाएं- दिनभर की भागदौड़ भरी थकान के बाद अगर आप दोनों के बीच तकरार ज्यादा हो जाती है और आपका साथी आपकी बात नही सुन रहा है, तो उसका मूड चेंज करने के लिये उसे बाहर कहीं घुमाने ले जाएं और एकांत में बैठकर अपनी- अपनी नाराजगी की वजह जाने। प्यार से अपने साथी की पसंद का खाना ऑर्डर करें। देखिएगा खाना खत्म होने तक सारी तकरार भी खत्म हो जाएगी।

coupleImage Source: http://www.hdwallpaper.nu/

आखों से मन की बात बोलें- कुछ बातें हैं जो आप शब्दों से बयां नहीं कर पाते पर आंखें बोल जाती हैं। ज्यादातर देखा भी होगा जब लड़ककियां अपनी बात बयां नहीं कर पाती हैं तब वो भावुक हो कर रो पड़ती हैं। जिससे उसका साथी उसकी फीलिंग को समझें कि वो उससे कितना प्यार करती हैं, पर ये ज़रूरी नही है कि लङका भी अपनी बात को रो कर बयां करें, पर प्यार भरी नजरों से अपने प्यार का इजहार तो कर ही सकते हैं।
रोमांटिक गाने सुनाएं- अपने जीवन साथी को मनाने के लिय रोमांटिक गानें सुनाकर उसके बिगड़े हुए मूड को प्यार में बदल दें। फिर देखिएगा कि कैसे आपका रूठा साथी जल्द ही भावुक हो आपकी सारी बात मान जाएगा।

couple2Image Source: http://www.timeslive.co.za/

अपने प्यार को साबित करें- कभी-कभी टेढ़ी नाक कर मुंह फुलाये रहना काफी भारी पड़ जाता है। अगर आप अपने साथी से प्यार के दो मीठे बोल कह दें तो इसका अच्छा असर पड़ेगा, अगर दोनों के बीच कड़वाहट के बोल बोले जाते है, तो नजदीकियों में दरार पड़ सकती है। इसलिये अपने प्यार को साबित करने के लिए हमेशा अपने तरफ से ही पहल कर अपने साथी को मनाने की कोशिश करें, प्यार के दो बोल ही ऐसी चीज है जो पत्थर दिल इंसान को भी पिघला देते है।

couple1Image Source: http://25.media.tumblr.com/

आप अपने प्यार में अहं ना लाएं। इससे हमेशा दूरियां ही बढ़ेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here