भारत में बहुत से देव मंदिर हैं, जिनमें से भगवान हनुमान के मंदिर भी काफी अधिक संख्या में हैं, इनमें से ही इंदौर के एक हनुमान मंदिर की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, क्योंकि यहां की हनुमान प्रतिमा ने अपना चोला छोड़ दिया है। जी हां, वर्तमान समय में इंदौर के श्रीगौड़ विद्या मंदिर की खबर काफी वायरल हो रही है और इसकी वजह है यहां के मंदिर में स्थित 300 वर्ष पुरानी भगवान हनुमान की प्रतिमा का चोला छोड़ देना।
Image Source:
प्रतिमा द्वारा स्वयं ही अपना चोला छोड़ देने के बाद में मंदिर के प्रांगण में भगवान हनुमान के भक्तों की भीड़ लग गई है और यहां पर भक्त भारी संख्या में पूजा अर्चना के लिए आ रहें हैं। तुषार जमींदार ने इस मूर्ति के संबंध में पुरातत्व विभाग से जानकारी ली, विभाग के अनुसार भगवान हनुमान की यह प्रतिमा लगभग 300 वर्ष पुरानी है और यह प्रतिमा “ब्लैक शेन स्टोन” से निर्मित की है। प्रतिमा के चोला छोड़ देने के बाद में भगवान हनुमान की इस प्रतिमा के पैरों में शनि तथा राहु के चिंह भी नजर आए जो की पहले चोला होने की वजह से नजर नहीं आते थे। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि अब पूजापाठ के उपरांत भगवान हनुमान की इस प्रतिमा को दोबारा से चोला पहनाया जाएगा। वर्तमान में इंदौर के श्रीगौड़ विद्या मंदिर नामक इस हनुमान मंदिर में काफी संख्या में लोग पूजापाठ के लिए जा रहें हैं।