छोटा हो या बड़ा आजकल हर किसी को केक खाना पसंद होता है। इस मामले में हर किसी का टेस्ट अलग होता है, लेकिन हम दावा कर सकते हैं कि आपने कभी ये बारिश की बूंद जैसा केक नहीं देखा होगा जो कि दिखने में बेहद आकर्षक होता है और शायद ही किसी को इतना खूबसूरत केक देखकर खाने का मन करे। न्यूयॉर्क के एक पाकशास्त्री डैरेन वोंग ने अपनी कोशिश से इस कारनामे को कर दिखाया है। इस पाकशास्त्री ने डेजर्ट में एक ऐसा केक तैयार किया है जो कि पानी की एक बड़ी सी बूंद की तरह दिखाई देता है और उसका नाम रेनड्रॉप रखा है।
डैरेन ने बताया है कि इस केक को मिनरल के पानी और अगर से बनाकर तैयार किया है। आपको बता दें कि अगर एक जैली सा दिखने वाला पदार्थ होता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें कैलोरी की मात्रा नाम मात्र ही है। वोंग का कहना है कि ये केक मुझे फिल्म ‘अ बग्स लाइफ’ के दृश्य की याद दिलाता है। इस फिल्म में लोग पत्तियों से पानी की बूंदें पीते हैं। इसके अलावा केक के बारे में बताया कि इसको जेली की तरह काटते हैं, लेकिन इसे कमरे में रखा जाए तो ये मात्र आधे घंटे में पिघल जाता है।