अनोखी शादी – दुल्हन ने अन्य महिला के साथ लिए सात फेरे

0
328

देखा जाए तो शादिया अलग-अलग तरीके से कई जगहों पर होती हैं, पर आज हम जिस शादी की बात आपसे कर रहें हैं, वह बहुत ही अजीब हैं। क्या आप किसी ऐसी शादी के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें बाराती तथा बैंड बाजा सभी हों, पर दूल्हा न हो या फिर आप किसी ऐसी शादी के बारे मन में कल्पना कर सकते हैं जिसमें बाराती और दुल्हन सभी हों पर दूल्हा न हो और दुल्हन को अपनी ही शादी वेब कैमरे के जरिए देखनी पढ़ें यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी ही शादी के बारे में जिसमें कोई दूल्हा नहीं था, बल्कि दूल्हे ने अपनी सारी शादी को वेबकैमरे की मदद से देखी और अपनी सारी परम्पराएं भी वेबकैमरे के सामने ही पूरी की। आइये जानते हैं इस अनोखी शादी के बारे में…

marriage1Image Source:

यह घटना भारत के केरल में कोल्लम जिले की ही है, यहां रहने वाले हरीश “कोल्लम” जिले में वेलियम नामक जगह के रहने वाले हैं, पर वे अपनी शादी में आने के लिए छुट्टियों को मैनेज नहीं कर पाए। जिसके कारण उनको अपनी शादी को वेबकैमरे में ही देखना पड़ा और उसी हालात में सभी प्रथाओं को पूरा करना पड़ा। इस शादी की सबसे ख़ास बात यह थी कि हरीश की अनुपस्थित में शादी के फेरों का कार्य उनकी बहन ने किया यानी हरीश की बहन ने ही उनकी दुल्हन शामला के साथ में सात फेरे लिए। हरीश की अनुपस्थित के कारण इस शादी में कोई परेशानी नहीं आई, हरीश के रिश्तेदारों ने सभी प्रकार की जिम्मेदारी अच्छे से पूरी की। इस शादी को हरीश ने वेबकैमरे के जरिए लाइव देखा। जानकारी के लिए हम आपको यह भी बता दें कि हरीश सऊदी अरब के रियाद में एक फार्म में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अपनी शादी में आने के लिए हरीश सारी तैयारी कर चुके थे, पर काम अधिक होने तथा छुट्टी न मिलने के कारण आ नहीं सकें। इस कारण हरीश ने अपनी शादी की सभी रस्मों को वेबकैमरे की मदद से पूरा किया तथा दुल्हन के साथ में फेरे उनकी बहन ने हरीश की जगह लिए, इस प्रकार से दो महिलाओं ने ही एक साथ फेरे लिए और यह अनोखी शादी पूरी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here