अर्जुन रामपाल हिन्दी फिल्म में एक ऐसा नाम है जिसके साथ आज के समय में हर अभिनेत्री काम करना चाहती है। आज अर्जुन अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जुन का जन्म 26 नवंबर 1972 को जबलपुर में हुआ था। बॉलीवुड में बहुत से ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत सोलो हीरो के रूप में की थी। अर्जुन रामपाल ने भी अपने करियर की शुरूआत सोलो हीरो के रूप में ही की थी।
Image Source: https://fashionmostwanted.files.wordpress.com
अर्जुन रामपाल ने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2001 में निर्देशक अशोक मेहता ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मोक्ष’ के लिए साइन कर लिया था। इस फिल्म के पहले अर्जुन की दूसरी फिल्म ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ रिलीज हो गई थी। ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ के लिए अर्जुन को अवॉर्ड मिला। जिसके बाद ‘दीवानापन’, ‘आंखें’, ‘तहजीब’, ‘असंभव’, ‘ऐलान’, ‘यकीन’ और ‘हमको तुमसे प्यार है’ फिल्मों के जरिए अर्जुन का फिल्मी करियर आगे बढ़ने लगा।
Image Source; http://media1.santabanta.com/
2007 में अर्जुन ने ऋतुपर्णो घोष की अंग्रेज़ी भाषा की कलात्मक फिल्म ‘द लास्ट लियर’ में काम किया। इस फिल्म को पहली बार टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया। जिसके बाद इसे कई फिल्म समारोहों में भी स्थान मिला। इसके बाद ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन’, ‘हाउसफुल’, ‘राजनीति’, ‘हीरोइन’, ‘चक्रव्यूह’ और ‘अजब गजब लव’ जैसी मल्टीस्टार फिल्मों में अर्जुन खास भूमिका में दिखे। आज अर्जुन के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी है।