बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ़ में पढ़े कसीदे

0
296

पीएम नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं लोग उनकी शख्सियत के कायल हो जाते हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की है। ओबामा ने कहा कि मोदी ईमानदार और स्पष्ट सोच रखने वाले राजनेता हैं। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी नवीकरणीय कार्यक्रम प्रतिबद्धता की भी तारीफ की है।

obama and modi1Image Source: http://www.hindustantimes.com/

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की पीएम मोदी से कई मौकों पर मुलाकात हुई है और हर बार उन्होंने मोदी को ईमानदार, स्पष्ट और तथ्यों के ऊपर कमान रखने वाला पाया। इसके आलावा इस बयान में यह भी कहा गया है कि मोदी को मुद्दों की समझ है। वह भारत-अमेरिका के रिश्तों की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।

obama and modi2Image Source: http://www.climatechangenews.com/

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया कि मोदी देश को जिस मुकाम तक लेकर जाना चाहते हैं उसे लेकर उनका नजरिया स्पष्ट है। वह ना सिर्फ एक प्रभावशाली नेता हैं बल्कि एक प्रभावी प्रधानमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा, प्रधानमंत्री मोदी की एक नेता के तौर पर उनके कौशल और क्षमताओं की सराहना करते हैं। अर्नेस्ट कहते हैं कि मुलाकात से दोनों नेताओं को कई मुद्दों पर बात करने का समय मिला है। इससे पता चलता है कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। यह बात दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए भी अच्छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here