6 मार्च को एशिया कप का फाइनल मैच बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया, जिसमें भारत की जीत हुई। यह मैच दर्शकों ने सिर्फ खेल की दृष्टि से नहीं देखा बल्कि उनका नजरिया यह भी था कि बांग्लादेश को भारत आखिर क्या जवाब देगा। इसीलिए यह मैच अंत समय तक दर्शकों में रोचकता बनाये रहा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैच शुरू होने से पहले ही बांग्लादेश के कुछ लोगों ने फोटोशॉप से एक ऐसी फोटो बनाई थी जिसमें भारतीय टीम के कप्तान धोनी का कटा सिर बांग्लादेश के कप्तान के हाथ में था। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, लेकिन कल जैसी ही बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 8 विकेट से हराया सोशल मीडिया पर देशभर में बांग्लादेश का जम कर मजाक उड़ाया गया।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
इस मैच में ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 60 और कोहली ने 41 रन बना कर अपनी टीम के कप्तान धोनी के अपमान का बदला ले लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और इसके साथ ही छठीं बार भारत एशिया कप का विजेता बना। वहीं, धोनी ने सोशल मीडिया पर बांग्लादेश द्वारा उड़ाए गए उनके मजाक का बदला अपने बल्ले से लिया। उन्होंने 6 गेंदों में 20 रन बनाकर मैच को न सिर्फ जिताया बल्कि बांग्लादेश को दिखाया कि खेल की भावना का मजाक उड़ाना कितना बड़ा गुनाह होता है।