आजकल हर लड़के को चश्मा पहनना पसंद होता है। मार्केट में कई डिजाइन में चश्मे मिल जाते हैं, जो आपको स्मार्ट दिखने में मदद कर सकते हैं। वैसे अगर आप एक सही चश्मे का प्रयोग करते हैं तो उससे आप केवल स्मार्ट ही नहीं लगेंगे बल्कि इससे आपके अन्दर आत्मविश्वास भी आएगा।
क्या आप ये जानते हैं कि आपको चश्मा लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अक्सर ज्यादातर लड़कों को ये पता ही नहीं होता है कि उनके चेहरे पर कौन सा चश्मा अच्छा लगेगा। जिसके कारण वो किसी भी डिजाइन के चश्मे का प्रयोग करने लगते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक सही डिजाइन का चश्मा चुन संकेगे और अपने आपको स्मार्ट भी दिखा सकेंगे।
Vido Source: https://www.youtube.com/
1. आप जब भी चश्मा लें तो पहले ये जरूर देख लें कि आपके चेहरे का आकार कैसा है। ज्यादातर चेहरे चार आकार के होते हैं। गोल, आयताकार, ओवल और हार्ट या डायमंड आकार। अगर आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रख कर चश्मा लेते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी और आप अपने लिए एक सही चश्मे का चुनाव कर सकेंगे।
Image Source: http://2.bp.blogspot.com/
2. अपने चेहरे के आकार के साथ-साथ आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आप जो चश्मा ले रहे हैं वो कहीं आपके चेहरे से बड़ा तो नहीं है। अगर आपका चेहरा छोटा है और आप हर समय चश्मा पहने रखते हैं तो हो सकता है बड़े चश्मे आपके चेहरे पर अच्छे ना लगें, लेकिन ऐसा नहीं है कि बड़े चश्मे आपके चेहरे पर अच्छे नहीं लगेंगे। आप चाहें तो कभी-कभी अपने लुक में बदलाव करने के लिए बड़े चश्मों का भी प्रयोग कर सकते हैं।