यदि किसी बड़े फिल्म स्टार की बात करें, तो अमूमन इनकी बातों को लोगों से छुपाकर ही रखा जाता है, फिर चाहे उनके जरूरी कॉल्स हो या फिर उनका पर्सनल मोबाइल नंबर ये किसी आम आदमी को मिल पाना बेहद ही मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपको किसी एक्ट्रेस का पर्सनल नंबर मिल जाए, तो सोचिए कि आप क्या करेंगे और वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा हो तो फिर क्या कहने। जी हां, अभी हाल ही में एक फिल्म के प्रमोशन के लिए एक तरीका ढूंढ निकाला है, जिसमें उनके मोबाइल नंबर को जारी किया गया है। इस नंबर से आप ना केवल अनुष्का से बात कर सकते है बल्कि उनके साथ वाट्सऐप से भी जुड़ सकते है।
image source:
दरअसल, अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ का प्रमोशन करने के लिए के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने बताया है कि फिल्म बनने के बाद इसके प्रमोशन के समय सेलेब्रिटी गोल हो जाते है। जिससे फिल्म की नींव मजबूत नहीं हो पाती। इस बात के समाधान के लिए उन्होंने एक नया तरीका को ढूंढ निकाला और इसमें उन्होंने अनुष्का शर्मा का मोबाइल नंबर 9867473178 जारी किया है। इस नंबर के जरिए अनुष्का अपने फैंस के साथ वाट्सएप पर चैट या वीडियो कॉलिंग से जुड़ेगी। तो जल्दी आप भी जुड़ जाएं इस नंबर से..
यहां हम बता दें कि जारी किया गया अनुष्का शर्मा का नंबर उनके नाम से नहीं बल्कि शशि नाम से रजिस्टर्ड किया गया है। क्योंकि यह नबंर सिर्फ उनकी आने वाली फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाया जाएगा और इस फिल्म में अनुष्का शशि नाम की लड़की का रोल कर रही है। इस फिल्म को क्लीन स्लेट फिल्मस और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डॉयरेक्टर अनशई लाल हैं। ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।