दुनिया के सबसे अजीबोगरीब झरने, कही से बहता है खून तो कही से आग

0
734

दुनिया में बहुत अजीबो-गरीब और विचित्र चीजे है, कहीं अजीब जीव है तो कहीं अजीब पेड़ पौधे लेकिन आज हम आपको बता रहें है दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब झरनों के बारे में, ये झरने आम झरनों की तरह नहीं है बल्कि इनकी अपनी खूबी है इसलिए दुनिया भर के लोग इनको देखने लिए आते हैं। आइये आपको बताते हैं इस झरनों बारे में।

1- कैमरॉन फॉल्स, कनाडा-

bizarre waterfalls1Image Source:

कनाडा के अल्बर्टा नामक स्थान में स्थित है कैमरॉन फॉल। यदि आप इसको देखने के लिए जून के महीने में जाते हैं तो यह आपको आम झरनों की तरह सफेद नहीं बल्कि गुलाबी रंग का मिलेगा। भारी वर्षा होने पर इसमें एक पदार्थ एग्रीलाइट इसके पानी में मिल जाता है और धूप में इसका पानी पिंक रंग का चमकने लगता है।

2- होर्सटेल फॉल, कैलिफोर्निया-

bizarre waterfalls2Image Source:

यह कैलिफोर्निया में है और यह कैपिटेन माउंटेन से करीब 1560 फिट ऊपर से नीचे गिरता है, बरसात और सर्दियों में इसका बहाव काफी तेज हो जाता है। फरवरी के आखरी दो हफ्तों में इस झरने का रंग बदल जाता है और यह गिरती आग के रूप में दिखने लगता है। रात होते ही यह झरना आग के झरने जैसा लगने लगता है।

3- ब्लड फॉल, अंर्टाकटिका-

bizarre waterfalls3Image Source:

यह वाटरफॉल अंर्टाकटिका के ड्राई वैली नामक स्थान में है। इसमें से लाल रंग का पानी निकलता रहता है इसलिए इसको “ब्लड फॉल ” कहा जाता है। असल में इसमें से ब्लड नहीं बहता है आयरन, आइस और ऑक्सीजन मेल से इसमें लाल रंग के धब्बे पड़ जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here