राजस्थान में रहने वाले एक आदमी ने सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की आड़ में अपनी पत्नी को जिंदा दफनाया, इतना ही नहीं उसने पत्नी को दफनाकर उसकी लाश के ऊपर ही सो गया। किसी को इसकी कानों कान खबर ना हो, इसलिए वह रोज उस गड्ढे पर चटाई बिछाकर सोता था।
यह मामला राजस्थान के राजस्मंध जिले का है। इस जिले के माजरागांव में यह घटना हुई। इसके बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों ने उसकी पत्नी के अचानक लापता होने के बारे में सवाल किया। आरोपी पति का नाम चंदलमल जैन और उसकी पत्नी का नाम सरिता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने आरोपी से उसकी पत्नी के विषय में पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी 5 हजार रुपए लेकर अपने मायके गई है, लेकिन जब पड़ोसियों को उसकी बात पर विश्वास ना हुआ तो उन्होंने उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी।
Image Source:
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के जांच पर आने से पहले ही आरोपी ने मुबंई जाने का विचार बना लिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर सारी पूछताछ कर सच्चाई सामने लाई। पुलिस को उसने बताया कि उसने कुछ मजदूर बुलाकर पहले तो अपने घर के शौचालय खुदवाया और फिर इसके बाद मजदूरों को जाने को कह दिया और बीमार पत्नी को उठाकर उस गड्ढे में सुला दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी।
बता दें कि इन दोनों ने साल 2013 में कोर्ट मैरिज की थी। गांव के लोग जब स्वच्छ भारत के लिए शौचालय बनवा रहे थे तो पति ने भी अपने घर में शौचालय बनवाने की आड़ में पत्नी को जिंदा दफना दिया। पत्नी काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थी, उसकी बीमारी पर खर्च होने वाले पैसों को बचाने के लिए पति ने यह कदम उठाया।