आईएनएस विक्रांत से बनी बाइक खरीद कर आमिर हुए खुश

0
427

बॉलीवुड के स्टार आमिर खान की हर बात निराली होती है। वह अक्सर कुछ अलग करते हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों भारतीय नौ सेना का हिस्सा रहे विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौ सेना से रिटायर्ड कर दिया गया था। इसके बाद बजाज ने इसके लोहे को पिघलाकर बाइक तैयार की और इसे नाम दिया बजाज वी। इस बाइक के बारे में जब आमिर को पता चला तो उन्होंने इसको खरीदने का ऑर्डर कर दिया। अब इस बाइक के मिलने के बाद आमिर काफी खुश हैं।

देश की सेवा में लगे विमान वाहक पोत आईएनएस के लोहे को इस्तेमाल करके देशवासियों के लिए बजाज की ओर से नई बाइक तैयार की गई है। देश के लोगों के लिए इस विमानवाहक पोत की यादों का सहेज कर रखने का यह एक बड़ा मौका है। इस बात की जानकारी जब आमिर खान को लगी तो उन्होंने तुरंत ही इसे ऑर्डर कर दिया। आईएनएस विक्रांत ने भारत और पाक की 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। आमिर के द्वारा इस बाइक की बुकिंग की बात जब बजाज के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज को पता चली तो उन्होंने अपने मित्र आमिर के लिए एक स्पेशल बाइक तैयार करवाने का फैसला लिया।

image_4493Image Source :http://www.zigcdn.com/

आमिर के लिए तैयार की गई वी-15 नाम की बाइक की ईंधन टंकी में आमिर के नाम का पहला अक्षर ‘ए’ लिखा गया है। जब बाइक पूरी तैयार हो गई तब राजीव बजाज ने खुद आमिर के घर जाकर उन्हें वी-15 मोटरसाइकिल को दिया। आमिर ने भी इस मोटरसाइकिल को पाकर खुशी जाहिर की। आमिर ने कहा कि ‘यह एक खास तरह की बाइक है। मैं इसकी तुलना किसी अन्य बाइक से नहीं कर सकता हूं। इसमें हमारे देश के इतिहास का एक अंश समाया है। दशकों तक भारत का गौरव रहे आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी इस बाइक को पाना मेरे लिए गौरव की बात है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here