भगवान श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या में हैं भूत गली, पागल लोग यहां आकर हो जाते हैं ठीक

0
724
भगवान श्रीराम

 

अयोध्या को तो आप जानते ही होंगे। उत्तर प्रदेश की यह नगरी भगवान श्रीराम का जन्मस्थान हैं। हाल ही में यहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष यहीं पर दीपावली मनाई थी। अयोध्या का नाम न सिर्फ धर्म स्थली के रूप में प्रसिद्ध हैं बल्कि श्रीराम की जन्मभूमि के कारण यह नगरी विवादों का भी हिस्सा रही हैं। खैर यह नगरी प्राचीनकाल से भारत के गौरव से जुड़ी हुई हैं, इस बात में तो कोई शक नहीं हैं।

श्रीराम मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, सरयू नदी के अलावा यहां पर सैकड़ों मंदिर हैं। प्रतिवर्ष इस नगरी में लाखों की तादात में देश विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं। इस प्रकार अयोध्या न सिर्फ धर्म नगरी हैं बल्कि एक पर्यटक स्थल भी हैं। आपको हम आज अयोध्या की भूत गली तथा स्वर्ग द्वार के बारे में बता रहें हैं। यहां की भूत गली और स्वर्ग द्वार के बारे में स्थानीय लोगों के अलावा बहुत कम लोग जानते हैं। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

स्वर्ग द्वार और भूत गली –

भगवान श्रीरामImage Source:

वैसे तो अयोध्या में बहुत से पर्यटक स्थल हैं, पर यहां पर एक रहस्यमय स्थान भी हैं और वह है यहां की भूत गली। आपको बता दें कि भूत गली स्वर्ग द्वार नामक एक मोहल्ले में स्थित हैं। इस मोहल्ले में करीब डेढ़ हजार घर बने हैं। यहीं पर यह स्वर्ग गली स्थित हैं। माना जाता हैं कि स्वर्ग द्वार मोहल्ले में स्थित इस गली में यदि कोई जाता हैं तो उसको कई फायदे मिलते हैं। लोगों का कहना हैं कि भूत गली में जाकर पागल लोग भी ठीक हो जाते हैं। दूसरी और स्वर्ग द्वार मोहल्ले के बारे में यह मान्यता हैं कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम इसी जगह से निकल कर सरयू नदी में समा गए थे और उनके साथ ही इस मोहल्ले के लोग भी नदी में समा कर बैकुंठ धाम को प्राप्त हुए थे।

शायद यही कारण हैं कि इस मोहल्ले का नाम स्वर्ग द्वार हैं। वर्तमान में कोई भूत गली में प्रवेश नहीं कर सकता हैं क्योकि उसके द्वार पर ताला लगा दिया गया हैं। खैर आप कभी अयोध्या जाएं तो इन स्थानों पर जाकर इनके तिलिस्म को जरूर अनुभव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here