उत्तर कोरिया में 5.1 तीव्रता से आये भूकम्प की वजह वहां हुआ परमाणु परिक्षण बताया जा रहा है। इस बारे में दक्षिण कोरिया और जापान ने दावा किया है कि यह भूकंप परमाणु परिक्षण का ही नतीजा है, क्योंकि उत्तर कोरिया के जिस हिस्से में यह भूकंप आया है वह उत्तर कोरिया के परमाणु केंद्र के काफी समीप है। यही वजह है दक्षिण कोरिया और जापान जैसे दो बड़े देश इस बात का दावा कर रहे हैं।
Image source: http://d1udmfvw0p7cd2.cloudfront.net/
पहले सिर्फ दक्षिण कोरिया इस बात की आशंका जता रहा था कि यह भूकंप उत्तर कोरिया में परमाणु परिक्षण से आया है, लेकिन अब जापान ने भी इस बात पर सहमति जताई है। अगर इन दोनों बड़े देशों के दावे सही सिद्ध होते हैं तो उत्तर कोरिया का यह अब तक का तीसरा परमाणु परिक्षण साबित होगा। दक्षिण कोरिया के न्यूज़ चैनलों के मुताबिक 2006 से अब तक यह उत्तर कोरिया का तीसरा परिक्षण है जो पुनगेई-री परीक्षण स्थल पर हुआ है।