सलमान की बीमारी का भारत में नहीं है इलाज

-

दबंग खान सलमान का नाम सभी की जुबान पर छाया रहता है। आज सलमान को अपने चहेतों से एक दुआ की जरूरत है क्योंकि वो एक ऐसी खतरनाक बीमारी से फंसे हुए हैं जिससे उबर पाना काफी मुश्किल है। सलमान जिस बीमारी से ग्रस्त हैं उसका हल भारत में मिल पाना बड़ा मुश्किल है। इस बीमारी के चलते सलमान की ज़िन्दगी में सुकून नहीं है। सलमान की भयंकर बीमारी का नाम है ट्रैजमाइनल न्यूरैलजिया एंड एन्‍यूरिज्‍म।

सलमान खान की यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि डॉक्टर इसके बारे में कहते हैं कि अगर यह बीमारी किसी गरीब को होती तो शायद वह मर जाता। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की बीमारी एक या दो हज़ार लोगों में से किसी एक व्यक्ति को होती है। सलमान खान अपनी इस बीमारी को आत्महत्या रोग कहते हैं, क्योंकि इस बीमारी में इतना दर्द होता है कि पीड़ित आत्महत्या करना चाहता है। सलमान खान को सबसे पहले इस बीमारी का एहसास तब हुआ था जब वो पार्टनर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इलाज के बाद दर्द थम गया था। इसके बाद वीर की शूटिंग के दौरान जब दर्द उठा तो सलमान बर्दाश्त नहीं कर पाए। सलमान के अनुसार इस बीमारी के दौरे के वक्त ऐसा लगता है जैसे कि पूरे चेहरे की नसों को बिजली का शॉक दिया जा रहा हो। सलमान ने अगस्त 2011 में अमे‌रिका जाकर इसका इलाज कराया था।

salmankhan-1Image Source:https://indranisingha.files.wordpress.com

इसके बारे में खुद सलमान ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब सर्जरी चल रही थी तो गेट पर अरबाज और सोहेल काफी भयभीत खड़े थे। हाल ही में सलमान खान की बड़ी फिल्म सुल्तान की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल भी रद्द कर दिया गया था। इसकी वजह भी यही बीमारी बताई जा रही है।

इस बीमारी का भारत में अब तक कोई इलाज नहीं है। हालांकि लखनऊ के पीजीआई में इस भयंकर बीमारी का इलाज ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments