डियोड्रेंट इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान!

-

आज की लाइफस्टाइल में डियोड्रेंट एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। अक्सर लोग बाहर जाने से पहले डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। आप भी करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है इसका इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करते हैं तो ठीक है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल आपकी सेहत खराब कर सकता है। ज्यादा डियोड्रेंट इस्तेमाल करने से कई परेशानियां हो सकती हैं।

रैश- डियोड्रेंट में कुछ ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए काफी हानिकारक होते हैं। डियोड्रेंट के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन में खुजली, एलर्जी की समस्या हो सकती है। सेंसटिव स्किन वालों को खासतौर पर सावधान रहना चाहिए। ये उनकी स्किन को जला भी सकता है

rashesImage Source: http://img01.ibnlive.in/

अस्थमा- डियोड्रेंट के अधिक इस्तेमाल से अस्थमा की परेशानी हो सकती है।
अल्‍जाइमर- डियोड्रेंट में एल्यूमीनियम होता है जिससे अल्‍जाइमर की बीमारी होने का खतरा रहता है।
ब्रेस्ट कैंसर- डियोड्रेंट में पाए जाने वाले एस्‍ट्रोजन से लड़कियों को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।

brest cImage Source: http://img01.ibnlive.in/

कैंसर- ज्यादा डियोड्रेंट इस्तेमाल करने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिससे शरीर के अंदर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती और कैंसर का खतरा हो जाता है।
दिमाग पर बुरा असर- जब भी डियोड्रेंट स्प्रे करे तो सावधानी के साथ करें नहीं तो इसका असर दिमाग पर पड़ सकता है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments