फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच के चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारत की लड़खड़ाती पारी को मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से संभाला।
Image Source: http://data1.ibtimes.co.in/
139 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद रहाणे ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। पर जल्द ही 198 के स्कोर पर जडेजा का विकेट गिर गया, लेकिन उसके बाद भी रहाणे ने हार नहीं मानी और मैदान पर टिके रहे। जिसके बाद उन्होंने 8वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 33 रन की साझेदारी की। जब 138 पर ही भारत के पांच विकेट गिर गए तो ऐसा लगने लगा था कि टीम केवल 200 के स्कोर तक ही सिमट जाएगी। जहां सभी बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं रहाणे ने शानदार खेल दिखाया। पहले दिन 89 रन पर नॉटआउट लौटे रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 180 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सेंचुरी बनाई। वैसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है।