दिलवाले….की दिलवाली गलतियां

-

जैसा कि आप जानते हैं कि इंसान गलतियों का पुतला होता है। कभी-कभी गलतियां हर किसी से हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे की शूटिंग में। हालांकि यह इंडियन सिनेमा की बेहतऱीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की बेहतरीन स्टोरी आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई है, पर इस फिल्म में कहीं कुछ गलतियां छूट ही गईं। साथ ही कुछ कमजोर पहलू भी नज़र आए।

Mistake No. 1-
इस सीन में सिमरन यानि काजोल राज (शाहरुख) को पुल में खींचती हैं। इस वक्त आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि शाहरुख ने जूते पहन रखे हैं पर अगले ही सीन में उनके जूते उतर जाते हैं और वे नंगे पैर पुल में कूद पड़ते हैं। शाहरुख ने जूते अपने आप कैसे उतार दिए इसका जवाब शायद वही दे सकते हैं।

The lovely mistakes of ‘Dilwale’Image Source: http://i2.dainikbhaskar.com/

Mistake No. 2-
मूवी के इस क्लासिक सीन में काजोल ट्रेन के साथ-साथ दौड़ती हुई शाहरुख का पीछा करती हुई दिखती हैं। इतनी मेहनत करने की जगह वे किसी भी कम्पार्टमेंट में चढ़ सकती थीं या फिर शाहरुख चेन खींचकर ट्रेन रोक सकते थे पर क्या इतनी अक्ल किसी को नहीं थी या समझ कमजोर थी?

The lovely mistakes of ‘Dilwale’1Image Source: http://i8.dainikbhaskar.com/

Mistake No. 3 –
जब ट्रेन में काजोल और शाहरुख की मुलाकात होती है उस वक्त काजोल को अपना बैग पैक करते हुए दिखाया गया है। अगले सीन में यह दिखता है कि फ्लोर पर कुछ भी नहीं है। ऐसे में अचानक ही शाहरुख के हाथ में काजोल के अंडरगारमेंट्स कैसे आ जाते हैं? इसका जवाब डायरेक्टर साहब ही दे सकते हैं।

The lovely mistakes of ‘Dilwale’2Image Source: http://i4.dainikbhaskar.com/

Mistake No. 4
इंटरवल में शाहरुख को बिना बताए काजोल पंजाब लौट आती हैं। अपने प्यार को वापस पाने शाहरुख इंडिया जाते हैं। लेकिन वह काजोल को ढूंढते हुए परफेक्ट लोकेशन तक कैसे पहुंच जाते हैं, यह फिल्म में नहीं बताया गया है। इतना पावरफुल सेन्स तो शायद क्रिश के पास भी नहीं था दोस्तों।

The lovely mistakes of ‘Dilwale’3Image Source: http://i5.dainikbhaskar.com/

Mistake No. 5
सिमरन के पीछे भागते हुए राज के पास इस सीन में बैग नहीं हैं। अगले ही सीन में अचानक उनके हाथों में बैग होता है। कैसे??

The lovely mistakes of ‘Dilwale’4Image Source: http://i5.dainikbhaskar.com/

अगर इस फिल्म के अवार्ड्स की बात करें तो फिल्म को 41वें फिल्मफेयर में 10 अवॉर्ड्स मिले थे। बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन, ऐक्टर, ऐक्ट्रेस, स्क्रीनप्ले, डायलॉग से लेकर म्यूजिक कैटेगरी के अवॉर्ड्स DDLJ के नाम रहे। इस रोमांटिक फिल्म को हर वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया गया।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments