फेसबुक को जहां शादी के नाम पर लड़कियों को बहकाने वाले जालसाजों से भरा माना जाता है, वहीं इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स के कुछ फायदे भी मौजूद हैं। इस सोशल साइट के जरिए एक नाउम्मीद और निराश हो चुके युवक को उम्मीद की किरण दिखाई दी और उनकी शादी में आ रही मुश्किल का अंत हुआ।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यह कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। यह मध्य प्रदेश के मोरगड़ी (खंडवा) शहर के एक युवक की कहानी है। मोरगड़ी में एक परिवार रहता है। परिवार में चार बेटियां और एक इकलौता पुत्र अतुल 26 वर्षीय हैं। परिवार में सभी बेटियां सामान्य कद की हैं पर पुत्र की लम्बाई केवल तीन फीट की ही रह गई। ऐसे में घर वालों को चिंता सता रही थी कि उसे शादी के लिए लड़की कैसे मिलेगी, पर ईश्वर की इच्छा होने पर हर असंभव काम भी असानी से हल हो जाता है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
अतुल हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई करने के बाद गांव में ही फोटो कॉपी के साथ मोबाइल की दुकान संचालित करता है। अपने मित्र के सहयोग से अतुल को फेसबुक का पता चला और उसने अपना बायोडाटा इस सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। कुछ दिनों बाद अतुल की उम्मीद रंग लाई और उनके बायोडाटा पर प्रतिक्रिया मिली। उसे बाणगंगा इंदौर निवासी अपने ही समाज की युवती पिंकी (22) का प्रस्ताव मिला। पिंकी के परिजन भी अपनी पुत्री की छोटे कद के लिए चिंतित थे। पिंकी की लंबाई अतुल से दो इंच अधिक बताई जा रही है। मन पसंद रिश्ता मिलते ही दोनों के परिजनों की मानों मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई हो। दोनों पक्ष ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। अतुल व पिंकी ने गुरुवार को फेरे लेकर हंसी-खुशी नया जीवन प्रारंभ कर दिया है। इन दोनों का विवाह वहां के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही उम्मीद की एक नई मिसाल भी बनकर सामने आया।