मकाऊ ओपन ग्रांप्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीयों की उम्मीद कायम

0
261

भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपने खेल के दम पर मकाऊ ओपन ग्रांप्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने क्वार्टफाइनल में चीन की चेन युफेई को कड़ी टक्कर देते हुए 54 मिनट में 21-13, 18-21 और 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब पीवी सिंधू का मुकाबला जापान की खिलाड़ियों के साथ होगा।

मकाऊ ओपन ग्रांप्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधू ने अपने खेल से भारतीयों की उम्मीद को कायम रखा है। उन्होंने चीन की चेन युफेई को परास्त कर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है। वहीं पुरुष एकल में बी. साई प्रणीत और एच.एस. प्रणय की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 120,000 डॉलर है।

टूर्नामेंट में केवल सिंधू ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं। इसके साथ ही सिंधू खिताबी हैट्रिक के करीब पहुंच गई हैं। अगले दौर में भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त जापान की सायाका सातो और दूसरी वरीयता जापान की ही अकाने यामागुची के बीच मुकाबले की विजेता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here