जब से अभिनेता आमिर खान ने असहिष्णुता पर बयान दिया है तब से कई लोग उनके खिलाफ अपने विचार व्यक्त रहे हैं। कई बड़ी हस्तियां जैसे अनुपम खेर, परेश रावल, रवीना टंडन, राम गोपाल वर्मा आदि ने आमिर के बयान पर कड़ी आलोचना व्यक्त की। अब बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने भी इस मसले पर अपने विचार रखे हैं।
अक्षय ने कहा, इस मामले में मैं बस यही कहना चाहूंगा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है। बाकी किसको क्या प्रॉब्लम है इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। हम विदेश में कहीं भी शूटिंग करते हों, लेकिन भारत वापस आकर काफी मजा आता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं ऐसे कई एनआरआई लोगों से मिला हूं जो भारत वापस आना चाहते हैं और कई लोग वापस आ भी चुके हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो भारत को इतना मिस करते हैं कि वो अपने बच्चों को हिंदी फिल्मों के अलावा और कुछ नहीं दिखाते।
अक्षय की बातों से साफ़ है कि वह आमिर की बातों का समर्थन नहीं करते। इस मसले पर कई लोग अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। कई आम लोग भी हैं जो ट्विटर या किसी और सोशल साइट की मदद से अपनी बात कह रहे हैं। आमिर का बयान अब एक मुद्दा बन चुका है, लेकिन यह सब देख कर एक बात तो साफ़ है कि यह मसला अभी और लम्बा चलेगा।