पार्टनर से ज्यादा करीबी बन सकती है दुख का कारण!

-

कहते हैं प्यार एक ऐसा गहरा और खुशनुमा एहसास होता है जिसके होने के बाद लोग अपने आपको सातवें आसमान पर महसूस करने लगते हैं। किसी भी रिश्ते की शुरूआत में यह प्यार सबको सिर्फ सकारात्मक पहलू ही दिखाता है, लेकिन वक्त के साथ-साथ अगर यही प्यार न मिले तो काफी दुख भी होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि इस दुख का कारण आपका वो बेशुमार प्यार भी हो सकता है जो आप अपने पार्टनर से करते हैं। कोई भी चीज अगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो अच्छी नहीं होती और इसमें प्यार भी शामिल है। हर चीज की एक सीमा होती है। ऐसा ही कुछ रिश्तों में प्यार को लेकर भी कहा जाता है।

Loving couples1Image Source: http://wwcdn.weddingwire.com/

अगर आपको आपके पार्टनर से ज्यादा प्यार है तो सावधान हो जाइए। यह प्यार आपके के लिए दुःख का कारण भी बन सकता है।

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अपने पार्टनर से ज्यादा प्यार दिखाने के चक्कर लोग हमेशा उसके इर्द-गिर्द ही बने रहते हैं, जो कई बार झगड़े की बड़ी वजह बन जाता है। हर रिश्ते में स्पेस चाहिए होता है और अगर वह स्पेस नहीं मिलता है तो आपका पार्टनर आपसे दूर भी हो सकता है।

Palestinian couple on a beachImage Source: http://static.guim.co.uk/

अपने पार्टनर से प्यार करना गलत नहीं है, लेकिन हद से ज्यादा प्यार होने पर आपकी उम्मीदें भी उतनी ही बढ़ जाती हैं जितना आप उसे प्यार करते हैं। इससे दोनों में लड़ाई- झगड़े होने लगते हैं, जो आपके रिश्ते के लिए काफी घातक हो सकता है।

Sad Couple7Image Source: https://i.ytimg.com

ज्यादा प्यार करने वाले लोगों की हमेशा यह कोशिश रहती है कि उनका पार्टनर हर जगह उनके साथ रहे, लेकिन यह भी हो सकता है कि आपके पार्टनर को कभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जाने का मन हो। ऐसे में आपका प्यार उसके लिए सजा भी बन सकता है। हम आज आपको बस यही सलाह देंगे कि प्यार से प्यार कीजिए, प्यार को अपने रिश्ते पर हावी मत होने दीजिए।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments