आमिर के बोल से स्नैपडील यूजर्स नाराज, कर रहे हैं अनइंस्टॉल

-

आमिर खान द्वारा देश के माहौल पर दिया गया बयान एक बड़ा बवाल बनता जा रहा है। जिसका खामियाजा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील को झेलना पड़ रहा है। आमिर के बयान के बाद से सैकड़ों लोग इस कंपनी का ऐप्लिकेशन अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर रहे हैं।

आमिर खान स्नैपडील के ब्रैंड एंबेस्डर हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर लोगों ने हैश टैग ऐप वापसी और नो टू स्नैपडील ट्रेंड करवा कर आमिर के खिलाफ गुस्सा निकाला है। लोग आमिर को ब्रैंड एंबेस्डर के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर अलग-अलग तरह से अपनी राय रखी है।

AB – No Sr or Jr ‏@abhigite ने ट्वीट किया कि “मुझे यह जान कर हैरानी हो रही है कि आमिर खान के कथित तौर पर देश विरोधी होने के बाद स्नैपडील की मार्केटिंग टीम क्या सोच रही होगी।

AB - No Sr or Jr ‏@abhigite

Intolerant Nayan ‏@nayanchandra ने ट्वीट किया कि “मैं स्नैपडील का ऐप डिलीट कर रहा हूं। आमिर का बयान दिल तोड़ने वाला था, यह शर्मनाक है।

Intolerant Nayan ‏@nayanchandra

Anand Desai ‏@akkudesai ने लिखा मैंने स्नैपडील का ऐप अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया है, सॉरी सनैपडील। यह आपकी गलती है, अगली बार ऐसे व्यक्ति को ब्रांड एंबेस्डर बनाएं जो दिल से भारतीय हो”

Anand Desai ‏@akkudesai

Abhishek birla ‏@BeingAbhiBirla -“नो मोर स्नैपडील, वी लव आवर कंट्री”

abhishek birla ‏@BeingAbhiBirla

Mukesh Pathak ‏@MukeshPathakji – ” सॉरी स्नैपडील अब आमिर का विज्ञापन काम नहीं करने वाला है। यदि यह विज्ञापन दोबारा चलाया तो मैं ऐप डिलीट कर दूंगा”

mukeshpathakji

Sumit Mishra ‏@inshortsumit स्नैपडील का सिर्फ ऐप ही डिलीट न करो, इसे ट्विटर और फेसबुक पर भी अनफॉलो करो। इस मुहिम के साथ जुड़ो।

Sumit Mishra‏@inshortsumit

JJ ‏@JoblessJack– स्नैपडील की हालत खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारा आना वाली हो गई है

JJ ‏@JoblessJack

हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक स्नैपडील की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि आमिर खान ने पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका पुरस्कार के कार्यक्रम में यह कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को देश में डर लगता है और उन्होंने कहा कि हमें देश छोड़ देना चाहिए।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments