क्रिसमस डे पर बच्चें सेंटा की ड्रेस में स्कूल जाते बच्चें आपने देखें ही होंगे पर एक RSS कार्यकर्त्ता की बच्ची की ड्रेस देख कर हर कोई हैरान था। वर्तमान में यह खबर सोशल मीडिया की सबसे वायरल ख़बरों में से एक है। 25 अक्टूबर के दिन को सारी दुनिया में क्रिसमस डे का त्यौहार होता है।
इस त्यौहार के बारे में मान्यता यह है की इस दिन प्रभू ईसा मसीह पैदा हुए थे। कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं की ईसा का जन्म अक्टूबर में पैदा हुए थे और यह एक ईसाई त्यौहार है, लेकिन हमेशा से होता आया है की अपने भारत में प्रत्येक धर्म के त्यौहार को सभी लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं तो क्रिसमस डे को भी सभी वर्गों के लोग मनाते ही हैं।
image source:
25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे के दिन जहां सभी लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहें थे वहीं दूसरी और RSS कार्यकर्त्ता आशीष सूर्यवंशी ने कुछ ऐसा किया की सभी लोग हैरान रह गए। आपको बता दें कि आशीष गुजरात के सूरत में रहें वाले एक RSS कार्यकर्त्ता हैं। उनकी बच्ची अभी भी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में 25 दिसंबर के चलते सबहिं बच्चों से सेंटा की ड्रेस पहन कर आने को कहा गया था। इस अवसर पर आशीष ने अपनी बच्ची को जो ड्रेस पहना कर भेजा उसको देख कर सभी लोग हैरान रह गए।
आपको बता दें कि आशीष ने अपनी बच्ची को RSS की ड्रेस में ही स्कूल में भेजा था। आशीष ने बच्ची को क्रिसमस डे के दिन RSS की ड्रेस में स्कूल में भेज कर एक नई मिसाल कायम की है। देखा जाएं तो उनकी सोच वेहद सरहानीय है। उन्होंने ये तस्वीरें अपन फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर की तथा लिखा कि “मेरा आपसे यह वायदा है कि मेरे बच्चे जोकर नहीं बल्कि राष्ट्रवादी बनेंगे। आप अपने बच्चो को आरएसएस की गणवेश पहनाये न की सेंटा की ड्रेस।” यह तस्वीरें सोहल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं और इस कार्य के लिए आशीष सूर्यवंशी की बहुत सरहाना हो रही है।