क्या अच्छी अंग्रेजी आपकी विदेश यात्रा को रोक सकती है। हाल ही में आई यह खबर तो इसी ओर इशारा करती है। आपको बता दें कि यह खबर एक ऐसी भारतीय लड़की की है जिसको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान था और इसलिए ब्रिटिश सरकार ने उसको वीजा देने से इंकार कर दिया। इस लड़की का नाम “अलेक्जेंड्रिया रेंटौल” है और वर्तमान में वह अपने पति बॉबी रेंटौल के साथ में स्कॉटलैंड में नहीं रह सकती है। अलेक्जेंड्रिया रेंटौल 22 वर्ष की है और वह अपने पति के साथ इस वर्ष पहला क्रिसमस मनाने के लिए स्कॉटलैंड जाना चाहती थी। इन दोनों की शादी बीते मई माह में हुई थी और दोनों करीब 3 महीने से एक दुसरे से दूर हैं। खबरों की माने तो अलेक्जेंड्रिया को इसलिए वीजा नहीं दिया गया है, क्योंकि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली का टेस्ट पास कर लिया है और उनको अब बेसिक टेस्ट की जरुरत है।
इमिग्रेशन लॉयर को किया था हायर –
Image Source:
आपको बता दें कि इस कपल ने इमिग्रेशन लॉयर को भी हायर किया था। वहां उनको यह कहा गया कि उन्हें उच्च परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद अलेक्जेंड्रिया के पास एक लैटर आया जिसमें लिखा था कि अलेक्जेंड्रिया को अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की जरुरत है। इसके बाद अलेक्जेंड्रिया के पति बॉबी ने कहा कि यह सिर्फ पैसा कमाने वाली है। यदि वे चाहते तो उच्च योग्यता को स्वीकार कर अपने विवेक का उपयोग कर सकते थे और वीजा दे सकते थे। अलेक्जेंड्रिया अब तक 3 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं और अब डेढ़ लाख रुपया और लगेगा। अलेक्जेंड्रिया ने कहा कि उनको जो पैसे अपने पति, बच्चे तथा घर के लिए खर्च करने चाहिए थे वे उनको वीजा के लिए खर्च करने पड़ रहें हैं। क्योंकि अधिकारी इस बात से संतुष्ट नहीं है कि वे जिस देश से आती हैं वहां अच्छे से अंग्रेजी भाषा बोली जाती है। अलेक्जेंड्रिया के पति बॉबी ने इस सारी परेशानी को देखते हुए अब भारत में आने का और यहां क्रिसमस मनाने का प्लान किया है।