मीट आपने बिकते हुए देखा ही होगा, पर क्या आपने सड़क पर खुलेआम इंसानी मीट बिकते देखा है? हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है कि खुली सड़क पर इंसानी मीट बिकने लगा। जी हां, आज हम आपको इस बारे में ही बता रहें हैं। यह खबर आई है लंदन के ट्राफेल्गर स्क्वायर से। हर दिन की तरह यहां लोग अपने काम करने में व्यस्त थे, पर अचानक उनकी नजर सड़क के उन लोगों पर पड़ी जो इंसानी मीट बेच रहें थे और सभी से इंसानी मीट को खरीदने की अपील कर रहें थे।
इन लोगों के पास कुछ लड़कियों की लाशें भी थी, जिनसे खून रिस रहा था। इन लोगों को इंसानी मीट बेचता देखकर सभी सामान्य लोग हैरान हो गए। बहुत से लोगों ने इन इंसानी मीट बेचने वालों के पास भीड़ जमा कर ली। इन लोगों के पास में कुछ लड़कियों की लाशें थी जिनको प्लास्टिक बैग से ढका गया था। ये लोग सभी से बार-बार इंसानी मीट खरीदने को कह रहें थे। आप जानते ही होंगे कि इंसानी मीट का इस प्रकार से व्यापार करना गलत है और गैर कानूनी भी, पर फिर भी ये लोग खुले में इंसानी मीट बेच रहें थे। आइए अब आपको बताते हैं इस सारे प्रोग्राम के पीछे की कहानी।
image source:
असल बात यह है कि जो लोग इंसानी मीट बेच रहे थे वास्तव में ये “स्पेसिएसिस्म” का विरोध कर रहें थे। आपको हम बता दें कि स्पेसिएसिस्म का मतलब होता है कि “जानवरों का जीवन इतना कीमती नहीं कि उसको इज्जत दी जाए।”, इस प्रोग्राम के तहत लड़कियों ने लाश बनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया तथा उसके बाद लोगों को समझाया की जंतुओं की हत्या अपनी भूख मिटाने के लिए न करें। जन्तुओं को भी आप सभी के जैसे जीने का अधिकार है। अतः इन लड़कियों ने लोगों से शाकाहारी रहने की गुजारिश भी की। इस प्रकार से लंदन की सड़क पर यह एक प्रकार का ऐसा प्रोग्राम था, जिसमें लोगों से शाकाहारी बनने की गुजारिश की थी तथा जंतुओ को न मारने का संदेश दिया।