भारत के राजनीतिक संत कहें जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे नरेंद्र मोदी को गले लगाते दिखाई पड़ रहें हैं। जी हां, वर्तमान में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी नरेंद्र मोदी को अपने गले लगाते दिख रहें हैं। यह वीडियो 1998 में उस समय शूट किया गया था, जब बीजेपी सत्ता में आई थी। आपको बता दें कि उस समय नरेंद्र मोदी बीजेपी के एक कार्यकर्ता मात्र थे। नरेंद्र मोदी ने उस समय बीजेपी के 2 बड़े कार्यक्रमों में अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी। जिनमें से एक सोमनाथ से अयोध्या तक की आडवाणी जी की रथ यात्रा थी, तो दूसरी यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक की थी। ये दोनों यात्राएं 1998 में हुई थी जिनकी जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी पर ही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो को आप भी यहां देखिये।