समाज के लिए बहुत से लोग अलग-अलग तरह के कुछ ऐसे कार्य करते हैं जिनसे समाज के अन्य लोगों की मदद होती हैं, हाल ही में मिला एक ऑटो ड्राइवर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है, जिसकी वजह से यह लोगों के बीच हीरो बन गया है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ऑटो ड्राइवर के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दे रहा है। आपको बता दें कि यह ऑटो वाला गर्भवती महिलाओं को फ्री में सवारी कराता है, यानी यह प्रेग्नेंट महिलाओं से पैसा नहीं लेता है।
image source:
यह ऑटो वाला तमिलनाडु के कोयटंबूर का निवासी है। इसका नाम “करुप्पास्वामी” और इसकी उम्र महज 25 वर्ष है। वर्तमान में यह अपने इस नेक कार्य के लिए लोगों के बीच हीरो बन गया है। आपको हम यह भी बता दें कि गर्भवती महिलाओं के अलावा करुप्पास्वामी नामक यह ऑटो वाला स्कूली बच्चों से भी कोई पैसा नहीं लेता है।
करुप्पास्वामी समाज के लोगों की भलाई के अलावा अपनी पढ़ाई भी कर रहा हैं। पुरानी कहावत “जहां चाह, वहां राह” आपने सुनी ही होगी, यह कहावत करुप्पास्वामी पर बिल्कुल सही बैठती है। करुप्पास्वामी ने अपनी गरीबी से लड़ते हुए अपने रोजगार के साथ पढाई भी की है और वर्तमान में उन्होंने तमिल साहित्य से पीजी करके अपनी पढ़ाई को पूरा कर लिया है।
इसके साथ ही करुप्पास्वामी जो कार्य कर रहें हैं उससे लोगों में उनके प्रति सम्मान का भाव पैदा हुआ है, जिसने उनको समाज के बीच हीरो बना दिया है। करुप्पास्वामी ने कहा कि वे एक गरीब परिवार से हैं और उन्होंने अपने दोस्तों की सहायता से एक ऑटो खरीदा था, जिसको चलाकर वे अपने परिवार की आर्थिक परेशानियों को खत्म करते हैं, साथ ही वे जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।